महज 4 हजार रुपए की कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं Royal enfield Classic 350, बेहतरीन फीचर्स के साथ देखिए कंपनी का ये खास प्लान
Royal enfield बाइक देश के युवाओं कि पहली पसंद बन चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी हर बाइक में कुछ न कुछ नया देने कि कोशिस करती है. साथ ही आपको बता दें कि Royal enfield बाइक्स को लोग इसके दमदार इंजन और बेहतरीन परफार्मेंस के लिए ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी कि Classic 350 सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है. इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 1.95 लाख रुपए है. लेकिन कंपनी ने आजकल इसपर बहुत ही बेहतरीन ऑफर पेश किया है. जिससे आप इस शानदार बाइक को महज 4 हजार रुपए कि रकम देकर अपने घर ले जा सकते हैं.
ऐसे मिलेगी Royal enfield बाइक बेहद सस्ते में
आपको बता दें कि Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.90 लाख से शुरू होकर 2.21 लाख तक जाती है. अगर आप इसके नए मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो 11000 की डाउन पेमेंट पर इसे आसानी से खरीद सकते हैं.
डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी. अगर यह लोन 2 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने 8,178 का EMI भरना होगा. इस तरह से आपको कुल 17,262 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा. डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी. अगर यह लोन 3 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने 5,692 का EMI भरना होगा. इस तरह से आपको कुल 25,917 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा.
डाउन पेमेंट के बाद लोन के तौर पर बैंक आपको 1.79 लाख रुपए देगी. अगर यह लोन 4 साल के लिए ली गई है तो इस पर आपको हर महीने 4,454 का EMI भरना होगा. इस तरह से आपको कुल 34,812 का लोन इंटरेस्ट चुकाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: ये Car देती है 35 से भी ज्यादा का माईलेज, मार्केट में इसकी एकदम से बढ़ी डिमांड, अभी देखिए फीचर्स में भी है सबसे आगे