Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak: खरीदने से पहले जानें कौन सी बाइक है बेहतर, दोनों में क्या हैं खूबियां

 
Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak: खरीदने से पहले जानें कौन सी बाइक है बेहतर, दोनों में क्या हैं खूबियां

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak: Royal Enfield Classic 350 कंपनी की सबसे सफल और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक मानी जाती है. इस बाइक को देश के लोग काफी पसंद भी करते हैं. खासतौर पर इस बाइक को देश के युवा खूब लाइक करते हैं. वहीं दूसरी ओर Jawa Perak भी किसी से कम नहीं है. ये बाइक भी रॉयल एनफिल्ड 350 क्लासिक को सीधी टक्कर देती है. इसीलिए अगर भी इन दोनों बाइक्स में किसी को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इनकी खूबियों और अंतर के बारे में जरुर जान लिजिए.

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak Engine

अब दोनों बाइक्स के पॉवरट्रेन के बारे में बात करें तो रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 350 में कंपनी ने 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया है. जो आपको 20 पीएस पावर और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इस जबरदस्त इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्सट किया है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं अब जावा पेरका के इंजन को देखें तो इस बाइक में कंपनी ने 334 सीसी इंजन दिया है जो 30 पीएस पावर और 32 एनएम टॉर्क जनरेट करने में माहिर है. साथ ही इस बाइक के इंजन को भी कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा हुआ है.

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak Mileage

अब बाइक्स के माईलेज को देखें तो जावा पेराक पर कंपनी 34.05 किमी प्रति लीटर के माईलेज का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बात करें तो कंपनी इस बाइक में 41.55 किमी प्रति लीटर के माईलेज का दावा पेश करती है. इस हिसाब से रॉयल एनफिल्ड की ये धांसू बाइक जावा से माईलेज के मामले में भी बेहतर मानी जा रही है.

Royal Enfield Classic 350 vs Jawa Perak Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 350 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 1.90 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 2.21 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. अब जॉवा की कीमत के बारे में बात करें तो इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.09 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Jawa ने अपनी इस धांसू बाइक को नए कलर में किया लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Tags

Share this story