Royal Enfield Classic 650: दमदार इंजन के साथ आ रही नई रॉयल एनफील्ड बाइक, जानें क्या होगा खास

 
Royal Enfield Classic 650: दमदार इंजन के साथ आ रही नई रॉयल एनफील्ड बाइक, जानें क्या होगा खास

Royal Enfield Classic 650: Royal Enfield जल्द ही अपनी नई क्लासिक को 650 (Classic 650) सीसी इंजन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं इस बाइक में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. क्लाकिस 650 के साथ ही कंपनी शॉटगन 650 (Shotgun 650), हिमालयन 650 (Himalayan 650), बुलेट 650 (Bullet 650), और स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) जैसी बाइक्स को भी बाजार में उतार सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले साल बाजार में पेश कर सकती है. उससे पहले कंपनी अपनी शॉटगन 650 को भारतीय मार्केट में उतारेगी.

Royal Enfield Classic 650 Design

आपको बता दें कि टेस्टिंग के दौरान देखी गई बाइक में दोनों तरफ पोजिशन लाइट और एक रेट्रो-स्टाइल राउंड शेप्ड हेडलाइट दी गई है. इसके साथ ही इसमें एक ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और एक स्प्लिट सीट भी प्रदान कराई है. बाइक में एक लंबा मडगार्ड, स्ट्रेट ड्राइव हैंडलबार, सेंटर-सेट फ़ुटपेग, रियर में एक राउंड शेप्ड टेललैंप, डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट भी देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield Classic 650 Features

अब इस आने वाली बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस बाइक में कलर टीएफटी डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ट्रिप मीटर, ट्रिपर नेविगेशन डिस्प्ले, क्रूजर टेलीस्कोपिक, फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे. ब्रेकिंग के लिए बाइक में पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डुअल-चैनल एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर भी मौजूद रहेंगे.

Royal Enfield Classic 650 Engine

रॉयल एनफिल्ड नई क्लासिक 650 बाइक में 648 सीसी ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन प्रदान करा सकती है. ये इंजन 7250 आरपीएम पर 47 बीएचरी की मैक्स पॉवर और 5250 आरपीएस पर 52 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही इस बाइक को 2025 तक बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक लॉन्च के बाद होंडा सीबी 650R (Honda CB 650R) जैसी बाइक को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही अभी तक इस बाइक की कीमतों के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 खरीदने का सपना होगा पूरा, मात्र 50 हजार में ले आएं घर, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story