Royal enfield को धूल चटाने आ गई ये बेहतरीन cruiser bike, गजब के फीचर्स और कीमत बेहद कम

 
Royal enfield को धूल चटाने आ गई ये बेहतरीन cruiser bike, गजब के फीचर्स और कीमत बेहद कम

भारतीय बाजार में Royal enfield को पटकनी देने के लिए एक धांसू cruiser bike लॉन्च हो गई है. जिसके बाद से ही मार्केट में काफी हलचल देखी जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में Keeway ने अपनी एक शानदार cruiser bike K- Lite 250V को भारतीय बाजार में उतार दिया है. जिसके बाद से ही एक्पर्ट्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये बेहतरीन बाइक अब Royal enfield को कड़ी टक्कर दे सकती है. साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. कीमत कि बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत भी कुछ कम रखी है.

ये है मार्केट की धांसू नई cruiser bike

आपको बता दें कि Keeway K-Light 250V cruiser bike में वी ट्विन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 249 सीसी का इंजन लगाया गया है. इस बाइक में कंपनी ने बेल्ट ड्राइव सिस्टम उप्लब्ध कराया है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है. इस बाइक में कंपनी बेहतर सस्पेंशन के साथ ही दमदार ब्रेकिंग सिस्टम ऑफर करती है. यह बाइक बहुत आकर्षक लुक के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
Royal enfield को धूल चटाने आ गई ये बेहतरीन cruiser bike, गजब के फीचर्स और कीमत बेहद कम
Image Credit- Keeway

Keeway K-Light 250V cruiser bike में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स उपपब्ध कराती है. जिनमे राउंड शेप हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, रेट्रो डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील, शॉर्ट टेन सेक्शन, और रियर टायर हगर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस बेहतरीन क्रूजर बाइक को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है.

इस बाइक के कलर के नाम में पहला कलर मैट ब्लू, दूसरा कलर मैट डार्क ग्रे और तीसरा कलर मैट ब्लैक है. कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर बाइक की कीमत अलग- अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग तय की है. कंपनी ने मैट ब्लू वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2,89,000 तय की है.

यह भी पढ़ें: BMW की इस बाइक को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ हैं धांसू फीचर्स, अभी देखिए इसकी कीमत

Tags

Share this story