Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी वृद्धि, जानिए स्पेसिफिकेशन और नई कीमत

 
Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी वृद्धि, जानिए स्पेसिफिकेशन और नई कीमत

अगर आप Royal Enfield के शौकीन हैं और नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो, आपको धक्का लगने वाला है क्योंकि Royal Enfield ने भारत में अपनी कई मोटरसाइकिल की कीमतें बढा दी है इस लिस्ट में Meteor 350, Classic 350 और Himalayan Motorcycle मॉडल शामिल हैं. बता दें कि, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 है. आइए जानते हैं Royal Enfield मोटरसाइकिल की नई कीमतें..

Classic 350 नई कीमत

Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी वृद्धि, जानिए स्पेसिफिकेशन और नई कीमत
Image credit: royalenfield

कंपनी के बाकी मॉडल की तुलना में Classic 350 की कीमत सबसे कम बढी है क्योंकि यह कंपनी का सबसे पुराना और प्रसिद्ध मॉडल है. Classic 350 की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 2,872 से लेकर 3,332 रूपये तक बढी है. अब एंट्री-लेवल मॉडल Redditch Classic 350 कीमत 1.87 लाख रुपये है जबकि, इसके टॉप मॉडल Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख रुपये है.

WhatsApp Group Join Now

Meteor 350 नई कीमत

Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी वृद्धि, जानिए स्पेसिफिकेशन और नई कीमत
image credits :Royal Enfield

Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल की स्टेलर रेंज के सभी वेरिएंट की कीमत 2,601 रूपये तक बढी है. अब स्टेलर रेंज की शुरुआती कीमत 2.07 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.09 लाख रुपये तक जाती है. साथ ही Meteor 350 Fireball रेंज वाली बाइक की कीमत 2,511 रूपये बढी है. अब इस रेंज वाली बाइक की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 2.03 लाख रुपये तक जाती है.

RE Himalayan नई कीमत

Royal Enfield ने इन मोटरसाइकिल की कीमतों में की भारी वृद्धि, जानिए स्पेसिफिकेशन और नई कीमत

Royal Enfield हिमालियन मोटरसाइकिल की कीमतों में सबसे ज्यादा 4,000 रूपये की बढोतरी हुई है. नई कीमत के अनुसार अब सिल्वर और ग्रे Himalayan बाइक की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि, ब्लैक और ग्रीन Himalayan बाइक की कीमत 2.22 लाख रुपये हो गई है. बता दें कि, कंपनी के तीन मॉडल- बुलेट, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढें: खुशखबरी: जल्द आ रही है न्यू-जनरेशन Mahindra Scorpio, जानिए स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डिटेल्स

Tags

Share this story