Royal Enfield ने 350 सीसी बुलेट के बढ़ाएं दाम, जानें अब कितने लगेंगे ज्यादा

 
Royal Enfield ने 350 सीसी बुलेट के बढ़ाएं दाम, जानें अब कितने लगेंगे ज्यादा

Rate Increase: बुलेट के चाहने और लेने वालों को ये खबर मायूस सकती है. क्योंकि रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) ने कुछ मॉडलों के दाम बढ़ाए हैं. अब आपको अपने मन की 350 सीसी मोटरसाइकिल बुलेट लेने के लिए 13,000 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे. आइए आपको बतातें हैं कि किस बाइक पर कितने रुपये देने होंगे...

बुलेट 350 सीसी के रेट में काफी बढ़ोतरी की गई है. जिसकी कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 7,000 रुपए से 13,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है. वहीं क्लासिक 350 रेंज में शामिल डुअल चैनल ABS वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 10,000 रुपए अधिक देने होंगे. इसके अलावा मीटिओर 350 को खरीदने के लिए ग्राहकों को 6,000 रुपए ज्यादा तक देने पड़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं नए बुलेट के नए रेट

  • बुलेट 350 1,61,385 रुपए
  • बुलेट 350 ईएस 177,342 रुपए
  • क्लासिक 350 (दुअल चैनल एबीएस) 2,05,004 रुपए
  • मीटिओर 350 (फायरवॉल) 2,08,751 रुपए
  • मीटिओर 350 (स्टेलर) 2,15,023 रुपए
  • मीटिओर 350 (सुपरनोवा) 2,25,478 रुपए

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतें 2,75,467 रुपए से लेकर 3,14,367 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक थीं. ये कीमतें भी जनवरी 2021 में शुरू की गई कीमतों की तुलना में कम से कम 6,000 रुपए अधिक (वैरिएंट-टू-वैरिएंट) हैं. 2021 हिमालयन की कीमतें 01 2.01 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हुई थीं.

ये भी पढ़ें: नवरात्र पर खरीदनी है नई कार तो क्यों कर रहे इंतजार, Honda लेकर आया बंपर डिस्काउंट

Tags

Share this story