comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोRoyal Enfield Interceptor 650 नए लुक के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, मिलेगा तगड़ा पॉवरट्रेन  

Royal Enfield Interceptor 650 नए लुक के साथ मार्केट में उड़ाएगी गर्दा, मिलेगा तगड़ा पॉवरट्रेन  

Published Date:

Royal Enfield की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश के युवा ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की बेहद धांसू बाइक के बारे में जिस एक नए लुक के साथ जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal Enfield इंटरसेप्टर 650 कंपनी की बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही अब कंपनी इसे नए अलॉय व्हील्स और नए कलर स्कीम के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Royal Enfield Interceptor 650

आपको बता दें कि Royal Enfield Interceptor 650 के साथ ही Continental 650 को भी अपडेट करेगी. इन दोनों मोटरसाइकिल में फिलहाल SOHC सेटअप के साथ 648cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 7,150rpm पर 47.45 PS की अधिकतम पॉवर और 5,250 rpm पर 52 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

Royal Enfield Interceptor 650
Image Credit- Royal Enfield

इसके साथ ही आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 वेंचुरा ब्लू, ऑरेंज क्रश, डाउनटाउन ड्रैग, कैन्यन रेड, सनसेट स्ट्रिप, बेकर एक्सप्रेस जैसे कुल 6 कलर ऑप्शंस में आती है. जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रॉकर रेड, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लैक मैजिक, मिस्टर क्लीन और वेंचुरा स्टॉर्म जैसे 6 पेंट स्कीम में आती है.

Royal Enfield Interceptor 650 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इनकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इसमें बेहद तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Meteor 350 मात्र 30 हजार में घर ले आएं ये शानदार बाइक, जानें ऑफर

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...