Royal Enfield ने पेश कि अपनी ये धांसू बाइक, देखते ही Bullet को कर देंगे BYE-BYE, जानें इसके दमदार इंजन और फीचर्स

 
Royal Enfield ने पेश कि अपनी ये धांसू बाइक, देखते ही Bullet को कर देंगे BYE-BYE, जानें इसके दमदार इंजन और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है. इस क्रूजर बाइक को 3.48 लाख रुपए और 3.78 लाख रुपए की प्राइस रेंज में उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही यह देश में रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक भी बन गई है. इसमें 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी यही इंजन है. हालांकि, कंपनी ने Super Meteor के इंजन और इसकी गियरिंग को रीमैप किया है.

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की कीमतें (वेरिएंट के अनुसार)

-- Astral- 3.48 लाख रुपए

-- Interstellar- 3.63 लाख रुपए

-- Celestial- 3.78 लाख रुपए

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 65 - इंजन

सुपर मीटियोर 650 का इंजन 7,250rpm पर 47bhp मैक्स पावर और 5,650rpm पर 52Nm पीक टार्क देगा. ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स है. रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की लंबाई 2260 मिमी, चौड़ाई 890 मिमी और ऊंचाई 1155 मिमी है. इसका व्हीलबेस 1500mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है. इसकी सीट की ऊंचाई 740 मिमी है. रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650सीसी बाइक 19-इंच के फ्रंट और 16-इंच के रियर व्हील्स के साथ लाई गई है, जिसमें क्रमशः 100/90 और 150/80 टायर लगे हैं. इसमें 320 मिमी के फ्रंट और 300 मिमी के रियर डिस्क ब्रेक हैं. 

WhatsApp Group Join Now

रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 65 - डिजाइन

बाइक में स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है. यह कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें Showa 43mm USD फोर्क सस्पेंशन और फुल LED हेडलैंप है. यह कंपनी की सबसे भारी बाइक (वजन 241 किग्रा) भी है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. इसमें टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, सर्कुलर एलईडी टेललैंप्स, इंजन केसिंग पर ब्लैक फिनिश और एल्युमीनियम फिनिश्ड स्विच क्यूब्स हैं. इसका डिजाइन और लुक बहुत शानदार लग रहा है. यह कंपनी की ही सबसे पॉपुलर बुलेट और क्लासिक से भी ज्यादा आकर्षित लगती है.

इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki की इस धाकड़ कार ने बढ़ाई Mahindra की टेंशन, खरीदने के लोग धड़ाधड़ कर रहे बुकिंग, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story