Royal Enfield मोटरसाइकिल की भारत में मची है लूट! नवंबर में 65,000 से भी अधिक बाइक्स गईं बिक, जानें पूरी डिटेल्स

 
Royal Enfield मोटरसाइकिल की भारत में मची है लूट! नवंबर में 65,000 से भी अधिक बाइक्स गईं बिक, जानें पूरी डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि नवंबर 2022 में उसके पूरे 70,766 टू व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल नवंबर महीने में इसके 51,654 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, नवंबर 2021 के मुताबिक इस साल नवंबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Royal Enfield मोटरसाइकिल की भारत में मची है लूट! नवंबर में 65,000 से भी अधिक बाइक्स गईं बिक, जानें पूरी डिटेल्स
Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने नवंबर 2022 के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “क्योंकि हमारी मोटरसाइकिलें देश में त्योहारी सीजन के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखती हैं, इसलिए हमने सबसे प्रतीक्षित क्रूजर, द के अनावरण के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। इस महीने की शुरुआत में EICMA और राइडर मेनिया में सुपर उल्का 650। वैश्विक उपभोक्ताओं से शुरुआती प्रतिक्रिया उत्कृष्ट रही है और हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल वैश्विक क्रूजर बाजार में एक मजबूत जगह बनाएगी।"

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़े: Mahindra की इस कार ने मार्केट में सबका कर दिया पत्ता साफ, बेहतरीन लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में जमा ली अपनी धाक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story