KTM को धूल चटाने आ रही Royal enfield की ये बेहतरीन बाइक, चलेगी बिना पैट्रोल के, अभी जानें कीमत

 
KTM को धूल चटाने आ रही Royal enfield की ये बेहतरीन बाइक, चलेगी बिना पैट्रोल के, अभी जानें कीमत

Royal enfield भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि Royal enfield कि ये धांसू बाइक मार्केट में मौजूद केटीएम का खेल बिगाड़ सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Royal enfield की ये बेहतरीन बाइक बिना पैट्रोल के चलेगी. जी हां दरहसल कंपनी अब अपनी एक अदभुत लुक के साथ इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक को काफी स्टाइलिश लुक भी दिया है. जो देश के युवाओं को काफी लुभा सकता है. कंपनी ने इसकी रेंज भी बहुत ज्यादा दी है. आप मान लीजिए की एक बार के चार्ज में आपको ये बाइक दिल्ली से हरिद्वार पहुंचा देगी.

ये है Royal enfield की धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की खबर दी है. तब से लोगों के दिलों में इसको लेकर काफी दिलचस्पी बढ़ते जा रहे हैं. उसके साथ ही लॉन्च होने वाली shortgun 650 का लुक और फिचर्स भी हर बाइक से काफी अलग है. इस बाइक को सबसे ज्यादा इसके फीचर्स को लेकर पसंद किया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड लोगों के बीच एक जानी-मानी कंपनी है ऐसे में इससे उम्मीद भी बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक की ही की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
KTM को धूल चटाने आ रही Royal enfield की ये बेहतरीन बाइक, चलेगी बिना पैट्रोल के, अभी जानें कीमत
Image Credit- Royal enfield

यह कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक को हर साल लॉन्च करती है लुक और फीचर्स में रॉयल एनफील्ड की बाइक का कोई जवाब नहीं. ऐसे में बहुत कम बाइक्स भारत में है जो रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देती हैं चाहे वह स्टाइल में हो या फीचर्स में. इस बार इसमें गोल हेडलाइट और स्टरलाइट भी लगाई गई है उसके साथ ही इसमें चौड़े फेडर्स भी हैं. इसके साथ ही Royal enfield की ये इलेक्ट्रिक बाइक के आ जाने से अब केटीएम के मार्केट पर कितना असर पड़ता है ये देखने वाली बात होगी. इसके साथ ही हो सकता है कि केटीएम भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी कोई बेहतरीन बाइक लॉन्च कर दे.

यह भी पढ़ें: Kia की ये शानदार कार देगी Maruti Suzuki Dzire को पटकनी, कम कीमत में हैं ज्यादा माईलेज, देखें डिटेल्स

Tags

Share this story