Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानिए सबकुछ

 
Royal Enfield Scram 411 के फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानिए सबकुछ

Royal Enfield जल्द ही 2022 में एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है ये बाइक Scram 411 नाम के साथ आने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है नई जानकारी के मुताबिक Royal Enfield Scram 411 मोटरसाइकिल डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ आएगी. हाल ही में इस बाइक को ब्लैक और लाल कलर के साथ स्पॉट किया गया है.

सामने आई तस्वीर में Scram 411 को डुअल-टोन रेड और ब्लैक फ्यूल टैंक के साथ देखा जा सकता है बाइक के सर्कूलर हैडलैंप चारों तरफ फ्रंट काउल पर एल्युमिनियम फिनिश देखा जा सकता है. इस मोटरसाइकिल में 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील और 17 इंच के बेक व्हील देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंजन की बात करें तो Scram 411 में कंपनी का प्रसिद्ध 411cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो मैक्सिमम 24.3bhp का पावर जनरेट करता है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच के व्हील और रियर में 17 इंच के स्पॉक व्हील दे सकती है इसके पहिये हिमालियन मॉडल की याद दिलाते हैं.

कीमत की बात करें तो, Royal Enfield Scram 411 की कीमत लगभग 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास होगी. कीमत को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है की इस मोटरसाइकिल की बिक्री अगले साल फरवरी 2022 में शुरू हो जाएगी.

यह भी पढें: Maruti Swift से लेकर Hyundai Venue तक, जल्द लॉन्च होगी ये CNG कारें, देखिए लिस्ट

Tags

Share this story