Royal Enfield ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, 650 सीसी इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 
Royal Enfield ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, 650 सीसी इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Royal Enfield ने अपनी एक धांसू बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराएगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Royal Enfield ने अपनी नई Super Meteor 650 से पर्दा उठा दिया है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी बेहद ही जानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी प्रदान करा सकती है. साथ ही इस बाइक को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

Royal Enfield Super Meteor

आपको बता दें कि Royal Enfield की इस बाइक को दो वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा जो हैं, Super Meteor 650 और Super Meteor 650 Tourer. Super Meteor 650 सोलो टूरर वैरिएंट है और यह पांच रंगों - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध होगा. Super Meteor 650 Tourer ग्रैंड टूरर वैरिएंट है और यह दो रंगों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में उपलब्ध होगा. 

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield ने अपनी धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, 650 सीसी इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
Image Credit- Royal enfield

Super Meteor 650 Engine

आपको बता दें कि Royal Enfield Super Meteor 650 में वहीं इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो Interceptor 650 और Continental GT 650 में मिलता है. हालांकि, हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है और मैट ब्लैक कलर का है. यह इंजन 7,250 rpm पर अधिकतम 47 PS का पावर और 5,650 rpm पर 52 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. 

https://twitter.com/royalenfield/status/1589867817590890496

Royal Enfield Super Meteor 650 Features

अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस दिया है. बाइक के फ्रंट में 43 mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 mm डिस्क और पीछे की ओर 300 mm डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल ABS भी मिलता है. मोटरसाइकिल को जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज के व्यापक इकोसिस्टम का सपोर्ट हासिल है जो इसकी टूरिंग क्षमताओं में इजाफा करता है.

यह भी पढ़ें: आपके दिल में जगह बनाने आ रही Royal Enfield की नई बाइक, 650सीसी इंजन के साथ बेहद कम होगी कीमत, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story