आकर्षक लुक और कम कीमत के साथ Tata Motors की 'Safari' री-लांच

 
आकर्षक लुक और कम कीमत के साथ Tata Motors की 'Safari' री-लांच

Safari Launch: कार तो आपने बहुत सी देखी और चलाई भी होंगी लेकिन टाटा की नई सफारी नहीं चलाई होगी. टाटा मोटर्स ने आकर्षक लुक की प्रीमियम एक्यूवी, ऑल न्यू सफारी (Safari) री-लांच की है। न्यू सफारी में सात सीटें हैं यानि पूरे परिवार के साथ आप कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं. न्यू सफारी की आकर्षक डिजाइन, बेजोड़ वर्सेटिलिटी, सुंदर व आरामदायक इंटीरियर्स है।

नई एसयूवी ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए तैयार की गई है। नई सफारी अब ग्राहकों के नजदीकी टाटा मोटर्स के डीलरशिप के पास उपलब्ध है। सात सीट वाले इस नए वर्जन वाले टाटा सफारी की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये एक्स शोरूम है। सफारी के लुक बेहद प्रभावी और मजबूत हैं जो कि ग्राहकों को एसयूवी चुनने का विकल्प देता है। एडवेंचर पर्सोना ट्रॉपिकल मिस्ट रंग में उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now

नई Safari ग्राहकों को देगी नया विकल्प

नई सफारी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी मार्केट सेगमेंट में मौजूदा समय में ग्राहकों को नया विकल्प देगी। इसकी बेजोड़ बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम फिनिश पावर और परफॉर्मेंस ब्रांड शानदार खासियत के साथ है। इसमें सुरक्षा, स्टाइल, ड्राइवेजिबिल्टी सहित बेहतर फीचर के साथ उपलब्ध है जो भारतीय सड़कों पर राज करेगी।

नई सफारी लांच के मौके पर टाटा मोटर्स के एमडी सह सीईओ गुंएटर बुशेकका कहना है कि हमारी नई फ्लैगशिप सफारी एसयूवी को पसंद करने वाले ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करता है। यह वर्ष 2020 में लांच की गई कारों व एसयूवी की न्यू फॉर एवर रेंज में सबसे आगे है। टाटा मोटर्स के रणनीतिक बदलाव में यह महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ है।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई Safari

वहीं, कंपनी के पैसेंजर व व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा का कहना है कि सफारी भारत में एसयूवी लाइफ स्टाइल को लेकर आई है। नए लुक में टाटा सफारी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। टाटा सफारी हर सड़क पर बेहतर व आरामदायक सफर का एहसास कराएगी।

ये भी पढ़ें: WhatsApp के यूजर्स की मुश्किलें बढ़ीं, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी

Tags

Share this story