Safest Cars: हादसे का शिकार होने पर आपको सुरक्षित रखेंगी ये कार्स! जानें किसमें है फुल सेफ्टी

 
Safest Cars: हादसे का शिकार होने पर आपको सुरक्षित रखेंगी ये कार्स! जानें किसमें है फुल सेफ्टी

Safest Cars: अच्छी दिखने वाली कार जरुरी नहीं कि वो सेफ्टी के लिए परफेक्ट हो. हाइवे पर तेज रफ़्तार कार आपने तमाम देखी होंगी लेकिन उनके सेफ्टी फीचर भी देखने जरुरी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी कारें दिखाएंगे जो दिखने में भी सुपर हैं और सेफ्टी फीचर से भी परफेक्ट हैं.

कोई यात्रा कार से हो उसमें सबसे पहली चीज सेफ्टी देखी जाती है. सेफ्टी रहेगी तो कोई भी एक्सीडेंट होने से आप बच सकते हैं. सेफ्टी के लिए सबसे जरुरी चीज एयर बैग होते हैं जो सामने से हुई टक्कर के वक्त बैलून तुरंत खुल जाते हैं और आपका हेड स्टीयरिंग से लड़ने से बच जाता है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो बेहतरीन कारें.

WhatsApp Group Join Now

Safest Cars की लिस्ट में कौन सी कारें शामिल हैं?

जब बात हो सेफ्टी की तो सबसे पहला नाम टाटा कंपनी का आता है. टाटा कंपनी अपने प्रोडक्ट में मजबूती पर विशेष ध्यान देती है. बात यहां कार की हो रही है तो सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेक सिस्टम और एयरबैग होना बेहद जरुरी है.

Safest Cars: हादसे का शिकार होने पर आपको सुरक्षित रखेंगी ये कार्स! जानें किसमें है फुल सेफ्टी
mahindra xuv300

टाटा अल्ट्रोज को सेफ्टी में 5 में से 3 रेटिंग मिली है

इस कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये तक है. सुरक्षित कारों की लिस्ट में टाटा की दूसरी कार, टाटा अल्ट्रोज भी शामिल है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में, इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में 5 स्टार और 3 स्टार रेटिंग हांसिल की है.

सेफ्टी के लिए महिंद्रा एक्सयूवी300 कैसी है?

इस कार ने ग्लोबल NCAP टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में 5 स्टार और 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 8.42 लाख रुपये से लेकर 12.38 लाख रुपये तक है. महिंद्रा की सुरक्षित कारों की लिस्ट में एक्सयूवी300 कार भी शामिल है.

फॉक्सवैगन टाइगन कार में मिलती है अच्छी सुरक्षा

ये कार भी 11.55 लाख रुपये से लगभग 19 लाख रुपये के तक की रेंज में उपलब्ध है. फॉक्सवैगन की टाइगन कार की कीमत और सुरक्षा रेटिंग स्कोडा कुशॉक के बराबर खड़ी है. ग्लोबल NCAP रिपोर्ट में, इस कार को भी एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है.

टाटा पंच की बॉडी है बेहद मजबूत

इस कार की कीमत 5.82 लाख रुपये से 9.48 लाख रुपये तक है. टाटा मोटर्स की एसयूवी कार पंच भी सुरक्षित कारों की लिस्ट में शुमार है. ग्लोबल NCAP टेस्ट में, इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट स्कोर में क्रमशः 5 स्टार और 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त की है.

इसे भी पढ़ें: Mahindra Alturas G4: लॉन्च हुआ महिंद्रा का नया मॉडल, क्या Fortuner को देगी टक्कर!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story