Safest Cars: जान है तो जहान है, इन गाड़ियों को खरीद कर अपने फैमली को रखें सुरक्षित, कीमत भी है बेहद कम
Safest Cars: देश में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपकी कार सबसे सुरक्षित है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कई गाड़ियों को बेकार सेफ्टी रेटिंग दी गई है तो इसका मतलब है कि आपकी कार आपके लिए सेफ नहीं है. इसीलिए अगर आप भी कोई कार खरीदने कि सोच रहे हैं तो हमेशा सुरक्षित कार को ही चुनें. जिससे आप और आपकी फैमली लंबे सफर में सुरक्षित महसूस कर सके. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय मार्केट की सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार रेटिंग भी मिली है. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम रखी है.
Mahindra Safest Cars
आपको बता दें कि Mahindra की हालही में लॉन्च हुई धाकड़ कार Scorpio N को Global NCAP ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 11.99 लाख रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 23.90 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
Mahindra XUV300
इसके साथ ही कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 8.41 लाख रुपए रखी है. एक्सयूवी 300 को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली थी. इसे एडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार मिले हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ ABS और EBD, ISOFIX एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
Tata Altroz
Tata Motors की इस कार को भी बेहतरीन रेटिंग प्राप्त है. इसकी कीमत 6.34 लाख रुपए से शुरू होकर 10.25 लाख रुपए तक जाती है. Tata Altroz को एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड कैटेगरी में 3 स्टार हासिल किए हैं. इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट शामिल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट