सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, हमेशा मिलेगी सस्ती डील

 
सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, हमेशा मिलेगी सस्ती डील

जब कभी भी हम सेकंड हैंड स्कूटर या बाइक खरीदने की बात करते हैं तो सबसे पहला सवाल आता है कि कहीं हम गाड़ी की कीमत से ज्यादा कीमत तो नहीं चुका रहे हैं। वहीं, दिखाई जाने वाली गाड़ी सही कंडीशन में है या नहीं। आमतौर पर सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदते टाइम जरा-सी भी लापरवाही आपको बहुत बड़ा नुकसान करा देती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे जब भी आप सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदेंगे आपको हर बार अच्छी डील ही मिलेगी.

मार्केट रिसर्च कर लें

किसी भी सेकंड हैंड वाहन को खरीदने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें। आप कौन-सा मॉडल लेने वाले हैं, आपके लिए इसका इस्तेमाल क्या है, मॉडल की माइलेज, फीचर्स और डिजाइन आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। साथ ही, मार्केट में बहुत-से डीलर मौजूद रहते हैं तो अलग-अलग डीलर से मॉडल क्या कीमत है, इसके बारे में जान लें। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि स्कूटर या बाइक की सही कीमत क्या है.

WhatsApp Group Join Now

मॉडल की सही से जांच

एक बार जब सबसे कम कीमत पर वाहन देने वाले डीलर के बारे में पता चल जाए तो फिर स्कूटर या बाइक की सही से जांच करें। दिखने वाले स्क्रैच, इंजन परफॉर्मेंस, माइलेज आदि के बारे में जान लें। चाहे तो किसी एक्सपर्ट को अपने साथ रख सकते हैं ताकि वो आपको सही जानकारी दे सकें। गाड़ी का दो तीन बार टेस्ट ड्राइव लेना भी सही माना गया है.

पूरे कागजात होने जरूरी

सिर्फ मॉडल के सही रहने से काम नहीं चलेगा। नई वाहनो की तरह ही सेकंड हैंड गाड़ियों के भी कागजात पूरे रहने जरूरी हैं। इसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC), सर्विसिंग डिटेल्स कागजों को चेक कर लें। स्कूटर या बाइक के ओरिजिनल कागजात होने जरूरी है.

इसे भी पढ़े: New Year में Tata की कौन सी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं? Punch से Nexon तक पढ़े सभी 7 कारों की कीमतें

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story