2 लाख रुपए से कम दाम में ले जाएं अपने घर Maruti Suzuki WagonR, जल्द लपक लें ये बेहतरीन ऑफर

 
2 लाख रुपए से कम दाम में ले जाएं अपने घर Maruti Suzuki WagonR, जल्द लपक लें ये बेहतरीन ऑफर

भारतीय मार्केट में मारुति लोगों के दिलों पर कई सालों से राज करती आ रही है। अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मारुति की true value वेबसाइट से सेकंड हैंड कार Wagon R की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इन गाड़ियों को मात्र 2 लाख रुपए से कम की कीमत में खरीद सकते है.

यह हैचबैक Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर Swift और Dzire जैसी लोकप्रिय कारें बेस्ड है। इनमें VXI, ZXI, VXI AGS, ZXI AGS, LXI, VXI और VXI AGS शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Santro से है.

इंजन और ट्रांसमिशन

2019 Maruti Suzuki Wagon R को चार अलग-अलग भाग में बांटा गया है। इनमें,1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन , 1.0 लीटर पेट्रोल AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन, 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन,1.2 लीटर पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन शामिल है। Maruti Wagon R VXI की भारतीय बाजार में कीमत 5.91 लाख रुपये है। वहीं Wagon R LXI 6.26 लाख रुपए है.

WhatsApp Group Join Now

Wagon R VXI आपको मात्र 1,50 000 लाख रुपये है। ये ब्रिकी के लिए नोएडा में अवेलेबल है। पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी ये 2011 की मॉडल है। अब तक 2 05 923 किलोमीटर तक चल चुकी है.

Wagon R VXI गुरुग्राम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। ये मॉडल 2012 का है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक 24 642 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 1,98 000 लाख रुपए है.

Wagon R VXI ये कार फरीदाबाद में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक कुल 44 852 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए है.

Wagon R LXI

नई दिल्ली में ये कार ब्रिकी के लिए अवेलेबल है। सीएनजी से चलने वाली कार अब तक 273 किलोमीटर तक चल चुकी है। 2016 की ये कार है। इसकी कीमत 1,05 000 लाख रुपए है.

वहीं दुसरे कार का विकल्प आपको अंबाला में अवेलेबल है। ये मॉडल 2013 का है। अब तक ये कार कुल 612 किलोमीटर चल चुकी है। आपको ये कार 1, 70 000 लाख रुपए में मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े: Maruti Cars Offers: इस महीने मारुति इन गाड़ियों पर दे रहीं है धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स, जानें पूरी डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story