Toyota बहुत ही जल्द अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार को सौंप सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Toyota और Maruti बहुत दिनों से एक शानदार कार पर काम कर रहे हैं. जिसका लगभग काम पूरा हो चुका है. इसीलिए अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के विलय से ये कार बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बहुत ही धाकड़ फीचर्स दिए हैं. जो लोगों को अभी तक किसी कार में नहीं मिले होंगे. साथ ही इस कार को एक्सपर्ट्स के मुताबिक mini Fortuner के नाम से भी जाना जा सकता है. इसके स्टाइलिश लुक और डिजाइन भी बहुत ही शानदार हैं.
ये है Toyota की mini Fortuner
आपको बता दें कि Toyota Yaris सेडान के बारे में भारत में हर किसी को जानकारी है. लेकिन यह नई SUV इससे पूरी तरह से अलग है. यह कंपनी की एक बिल्कुल अलग तरह की SUV है. टोयोटा के द्वारा इसे अपने मॉडल्युलर T-NGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. यह SUV टोयोटा की नई जनरेशन Yaris Sedan पर आधारित हो सकती है. अब कंपनी संभावित रूप से इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इसके साइज की बात करें तो यह एक मिड साइज की होने वाली है जिसकी लंबाई 4180 मिमी होगी. इसका साइज Toyota Urban Cruiser से ज्यादा होने की उम्मीद है और Hyundai Creta से कम होने की संभावना है.

Yaris Cross SUV में नई 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है. इस इंजन को कंपनी ने ईंधन की खफत के मामले में स्टैंडर्ड इंजन से करीब 40 फीसदी ज्यादा किफायती बनाया है और इसमे फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम का उपयोग किया गया है.
इस इंजन की क्षमता 116 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करने की है लेकिन कंपनी इस इंजन के साथ एसयूवी को भारत में नही लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में लांच होने वाली Toyota Yaris Cross SUV में थोड़ा कम पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है. वही कंपनी ने इसके हाइब्रिड सिस्टम के विषय मे भी कोई जानकारी उप्लब्ध नही कराई है.
यह भी पढ़ें: 140 से ज्यादा की रेंज वाला ये Electric Scooter मिलेगा बहुत ही सस्ते में, अभी जानें कीमत