ये bike देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, Royal enfield का खेल खराब करने आ रही ये धांसू बाइक, अभी देखिए इस दिन हो रही लॉन्च

 
ये bike देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, Royal enfield का खेल खराब करने आ रही ये धांसू बाइक, अभी देखिए इस दिन हो रही लॉन्च

भारतीय बाजार में कई bike मौजूद हैं. जो आपको जबरदस्त परफार्मेंस देती है. इसी कड़ी में Kiway भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बाइक मार्केट में पहले से अपना दबदबा बनाए हुए रॉयल इनफिल्ड कि bike को टक्कर दे सकती है. हालांकि अभी ऐसा कुछ सामने नहीं आया है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस महीने कि 17 तारीक को कंपनी इस bike को मार्केट में पेश कर सकती है. इस बाइक में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं. इसके साथ ही इसकी कीमत भी बाकि बाइक कि तुलना में कम हो सकती है.

ये हैं इस bike के फीचर्स

Keeway छोटी मोटर चालित साइकिल, मोटरसाइकिल और 125cc इंजन पावर बाइक तक का उत्पादन करता है. इसकी क्रूजर मोटरसाइकिल का निर्माण हार्ले डेविडसन की बाइक से प्रेरित है. हालांकि हंगेरियन-प्रकार की क्रूजर बाइक इंजन क्षमता में बहुत छोटी हैं. K-Lite क्रूजर बाइक की तस्वीरें सामने आ गई हैं. बाइक में दो साइलेंसर दिए गए हैं. जो दर्शाता है कि इस बाइक में 125cc से ज्यादा पावर होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में 125cc का इंजन नहीं होगा. इसे एक बड़े 500cc इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
ये bike देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, Royal enfield का खेल खराब करने आ रही ये धांसू बाइक, अभी देखिए इस दिन हो रही लॉन्च
Image Credit- Keeway

एक Benelli 502c से तरल के साथ ठंडा एक ट्विन-सिलेंडर. यह इंजन 47 bhp की पावर और 46 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कीवे के आने वाले क्रूजर पर, इंजन को बेनेली में पाए जाने वाले से थोड़े अलग तरीके से समायोजित किया जा सकता है. इस बात की भी संभावना है कि Keeway 374cc इंजन का उपयोग कर सकता है. एक सिंगल सिलेंडर जो बेनेली इम्पीरियल 400 पर दिखाई देता है. यह मोटर 20.7 bhp की पावर और 29 टॉर्क न्यूटन मीटर पीक का उत्पादन करता है.

यह भी पढ़ें: अभी अपने नाम कर लें Honda Activa, कीमत इतनी कम कि आपके भी उड़ जाएंगे होश, जल्दी देखें इस शानदार ऑफर को

Tags

Share this story