MG motors की इस कार को देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, अभी जानें कीमत

 
MG motors की इस कार को देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, अभी जानें कीमत

MG motors बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. इसके साथ ही कार को बेहद ही स्टाइलिश लुक दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG motors बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू कार नई Hector 2022 को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी ने बेहतरीन लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. जो पुरानी हेक्टर में उपलब्ध नहीं थे. हालांकि कंपनी ने अपनी इस नई कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

ऐसी होगी नई MG motors Hector

आपको बता दें कि नई MG motors Hector में ड्राइवर के लिए 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है. केबिन में डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिल रहा है. इसमें ब्रश मेटल फिनिश के साथ ओक व्हाइट और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. अपहोल्स्ट्री में लेदर कवरिंग है. कार का फ्रंट फेस और ग्रिल में भी बदलाव किया गया है. ग्रिल अब और ज्यादा स्पोर्टी हो गई है. दोनों तरफ LED हेडलाइट्स छोटी और पतली दिखाई देती हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MGMotorIn/status/1567405988952809473

नई फेसलिफ्ट SUV में 168bhp वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन और 141bhp बीएचपी वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है. एमजी मोटर नई जेनरेशन हेक्टर एसयूवी में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड यूनिट भी बरकरार रख सकती है.

MG motors की इस कार को देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, एडवांस्ड फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, अभी जानें कीमत
Image Credit- MG motors

इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के अलावा टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से रहेगा. MG motors Hector भारतीय बाजार में 2019 में लॉन्च की गई थी.

यह भी पढ़ें: अब इस बेहतरीन Electric Scooter को फ्री में ले जा सकते हैं अपने घर, कंपनी ने शुरु किया ये धमाकेदार ऑफर, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story