Mahindra की इस सस्ती कार को देख आप भी इसे खरीदने के लिए तड़प उठेंगे, बेहतरीन फीचर्स के साथ देती है जबरदस्त माईलेज
Mahindra के पास इतनी सस्ती कार मौजूद है जिसके बाद से आप बोलेरो और Scorpio भी भूल जाएंगे. इसके साथ ही आपको इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि महींद्रा ने हालही में अपनी नई स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. साथ में इस कार को देश के साथ ही विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Mahindra के पास इससे सस्ती कार भी मौजूद है जो आपको काफी पसंद आ सकती है. साथ ही इस कार में भी बहुत ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हो जाते हैं.
ये है Mahindra की सस्ती कार
आपको बता दें कि XUV300 जिसकी जून महीने में 4754 गाड़ियों की बिक्री हुई है. इस सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए ये नंबर लगभग एक जैसा है. अपनी शुरुआत के बाद से, Mahindra ने हर महीने XUV300 की औसतन 4,000 गाड़ियों की बिक्री की है.
स्कॉर्पियो एन लिस्ट में चौथा नंबर हासिल करने में कामयाब रही है. स्कॉर्पियो ने 4131 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की जो लगभग पिछले साल की बिक्री जैसा ही है. आगे आने वाले महीनों में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगी कि पिछली पीढ़ी की स्कॉर्पियो के मुकाबले नई स्कॉर्पियो एन कैसा करती है.
Mahindra Thar को भी ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. इसने मई महीने में बिक्री के मामले में लिस्ट में पांचवा नंबर हासिल किया है. मई में इसकी बिक्री संख्या में 241% की वृद्धि दर्ज हुई है, जो जून 2022 में 3,640 गाड़ियों की थी. इसीलिए अगर आप Mahindra की गाड़ियों का शौक रखते हैं तो ये गाड़ियां आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ये Car देती है 35 का जबरदस्त माईलेज, इतने कम कीमत की इस कार में है बेहद धांसू फीचर्स, अभी जानें डिटेल्स