Maruti Suzuki की इस 7 सीटर कार का ये लुक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, धांसू माईलेज के साथ कंपनी ने इतनी रखी है कीमत

 
Maruti Suzuki की इस 7 सीटर कार का ये लुक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, धांसू माईलेज के साथ कंपनी ने इतनी रखी है कीमत

Maruti Suzuki की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में शुमार मारुति सुजुकी एर्टीगा आज कल मार्केट में काफी चर्चा में है. जी हां दरअसल Maruti Suzuki की Ertiga का हालही में ऑफ रोड मॉडल सामनें आया है. जिसे देख लोग दंग रह गए हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार में बहुत ही धांसू फीचर्स भी दिए हैं. इस कार को आप अपने फोन से ही खोल सकते हैं. कंपनी की ये फुली ऑटोमैटिक कार को देख लोग इसके दीवाने हो चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ertiga 2022 को हालही में कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.

Maruti Suzuki Ertiga का ये मॉडल है बेस्ट

Ertiga एक 4×4 मॉडल है. डिजाइन को 3D कॉन्सेप्ट में तैयार किया है जिसमें कार के फ्रंट में 6 LED लाइट्स देखने को मिलती है. इसके अलावा ग्रिल में भी LED कॉम्बिनेशन दिया गया है. ऑफ रोड Ertiga XL6 में एक बड़ा सस्पेंशन लिफ्ट भी मिलता है जो MPVs को जमीन से काफी ऊपर रखता है. वहीं मसकुलर लुक देने के लिए हैवी टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें बीफ़ियर साइड क्लैडिंग भी है और टायर साइबरपंक-थीम के साथ बाहर की तरफ निकले हुए हैं. पीछे की तरफ एक टायर को लगाया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की इस 7 सीटर कार का ये लुक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, धांसू माईलेज के साथ कंपनी ने इतनी रखी है कीमत
Image Credit- Maruti suzuki India

नई XL6 में 1.5 लीटर का K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 bhp की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के रूप में इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर दिए गए हैं जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ जोड़े गए हैं. खास बात है कि न्यू Maruti Suzuki Ertiga XL6 4 वेरिएंट्स में आती है जो क्रमशः- अल्फा, अल्फा+ और अल्फा+ डुअल टोन है.

आरामदायक राइडिंग का अनुभव देने के लिए ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल और रैंप ओवर एंगल दिया गया है. इस कार कि कीमत पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 11.20 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को लेने के लिए आपको 12.10 लाख रुपए खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Skoda की ये इलेक्ट्रिक कार करेगी Kia EV 6 का खेल खराब, इतनी कीमत के साथ होने जा रही लॉन्च, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story