इस electric scooter के आगे बाइक भी हो जाएंगी फेल, 300 किमी की रेंज के साथ धांसू फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें कीमत

 
इस electric scooter के आगे बाइक भी हो जाएंगी फेल, 300 किमी की रेंज के साथ धांसू फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें कीमत

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric scooter मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Simple Energy जल्द ही भारतीय मार्केट में एक बेहद ही धांसू electric scooter लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्च के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस स्कूटर के आगे कई बाइक्स भी फेल हो जाएंगी. साथ ही इसमें करीब 300 किमी तक की रेंज भी देखने को मिल सकती है.

Simple Energy electric scooter Features

आपको बता दें कि कंपनी इस स्कूटर पर तीन साल की वारंटी भी उपलब्ध कराएगी. इसमें रिमोट एक्सेस, सुरक्षा के लिए जियो फेंसिंग, ओटीए अपडेट, सेव एंड फॉरवार्ड रूट्स, राइड स्टैटिस्टिक्स और रिमोट लॉकिंग फीचर. इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस, 90/90-12 साइज के टायर, 4.5 किलोवाट का पावर, 115 किलो वजन और 12 इंच के पहिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
इस electric scooter के आगे बाइक भी हो जाएंगी फेल, 300 किमी की रेंज के साथ धांसू फीचर्स उड़ा देंगे होश, जानें कीमत
Image Credit- Simple Energy

Simple Energy electric scooter Battery and Range

अब आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्कूटर में जबरदस्त रेंज के साथ ही शानदार बैटरी भी प्रदान करा सकती है. सिंपल वन में 3.2kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6kWh का रिमोवेबल मॉड्यूल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्कूटी 236 किमी और और अपडेटेड मॉडल में 3.2kWh की फिक्स्ड बैटरी और 1.6 kWh की रिमोवेबल मॉड्यूल के साथ 300 से अधिक किमी तक चलेगी. सिंपल एनर्जी ने 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर को भी अपडेट किया है. यह मोटर 8.5kW यानी 11.3 हॉर्स पावर का पावर पैदा करती है.

Simple Energy electric scooter Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 1.10 लाख रुपए तक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को करीब 1.45 लाख रुपए तक कि कीमत में उतारा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Electric Scooters इन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलता है शानदार रेंज, कम कीमत में स्टाइलिश लुक बना देंगे दीवाना

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story