कार में ज्यादा लोगों के बैठने से हो जायगा बेड़ा गर्क, आज ही जान लीजिये ये कमाल की टिप्स

 
कार में ज्यादा लोगों के बैठने से हो जायगा बेड़ा गर्क, आज ही जान लीजिये ये कमाल की टिप्स

कार की क्षमता से अधिक लोग उसमें बैठाना लोग एक मामूली बात समझते हैं। लेकिन यह कोई आम बात नहीं है और आपको इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। आइये आपको इसके नुकसान के बारे में बताते हैं।

भारत एक ऐसा देश है जहां देखा गया है कि बाइक हो या कार लोग जरूरत से ज्यादा सवारी बैठाने में कोई हर्ज नहीं समझते और बेझिझक अपने वाहन में ओवरलोडिंग कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कार हो या बाइक ओवरलोडिंग से नुकसान तो होते ही हैं साथ ही कोई बड़ी घटना भी घटने की पूरी संभावना रहती हैं। इस लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीज़ें जिनकी वजह से आप किसी बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं। तो चलिये आपको बताते हैं ओवर लोडिंग से कार में क्या नुकसान हो सकते हैं।

इंजन को होता है नुकसान

कार में ज्यादा लोगों के बैठने से हो जायगा बेड़ा गर्क, आज ही जान लीजिये ये कमाल की टिप्स
Image credit: pixabay

कार में ओवर लोडिंग करने से सबसे बड़ा नुकसान उसके इंजन पर होता है। क्योंकि कार में क्षमता से ज्यादा लोग बैठाने से उसके इंजन पर दबाव पड़ता है। जिस वजह से इंजन इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि उसका माइलेज कम होने लगता है। ज्यादा समय तक कार में ओवरलोडिंग होने के कारण उसका इंजन डैमेज होने की पूरी संभावना होती हैं। इसलिए कार में क्षमता से अधिक लोग बैठने को किसी प्रकार की मामूली बात न समझें और इसे गंभीरता से लेना अनिवार्य है।

WhatsApp Group Join Now

सस्पेंशन हो जाएगा खराब

कार में ज्यादा लोगों के बैठने से हो जायगा बेड़ा गर्क, आज ही जान लीजिये ये कमाल की टिप्स
Image credit: pixabay

इसके अलावा जरूरत से ज्यादा लोग गाड़ी में बैठाने से कार के सस्पेंशन पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है और धीरे-धीरे ये कमजोर होने लगते हैं। न सिर्फ इतना बल्कि लंबे समय तक कार में ओवर लोडिंग होने से रास्ते में या कहीं भी कार का सस्पेंशन टूटने का खतरा भी बना रहता है और आप किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। यह भी एक बड़ा कारण हैं कि आपको कार में जरूरत से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाना चाहिये।

टायर्स की बर्बादी

कार में ज्यादा लोगों के बैठने से हो जायगा बेड़ा गर्क, आज ही जान लीजिये ये कमाल की टिप्स
Image credit: pixabay

आपकी कार के टायर्स उसका एक अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए आपको ध्यान देना चाहिये कि आप कार में ओवरलोडिंग न करें। इससे टायर्स पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे टायर्स जल्दी घिसते हैं और बार-बार कार पंक्चर भी हो जाती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि टायर घिसने की वजह से आपको जल्दी-जल्दी कार के टायर्स को भी बदलवाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को मिली एकदम नई Mercedes-Maybach GLS600 सुपर लग्ज़री SUV

Tags

Share this story