पलक झपकते ही फुर्र हो जाएगी ये धाकड़ electric car, 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 
पलक झपकते ही फुर्र हो जाएगी ये धाकड़ electric car, 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई धांसू electric car मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता काफी ज्यादा लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जो जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda Auto India देश में जल्द ही अपनी नई electric car Enyaq iV को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार महज 7 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन रेंज भी देखने को मिल जाएगी.

Skoda electric car

आपको बता दें कि Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी Volkswagen ग्रुप के MEB चेसिस पर बनाई गई है, जिसे विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है. इलेक्ट्रिक एसयूवी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस होगी और यह कई बैटरी साइज और ड्राइविंग रेंज के साथ कई अलग-अलग ट्रिम स्तरों में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
पलक झपकते ही फुर्र हो जाएगी ये धाकड़ electric car, 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स
Image Credit- Skoda

Skoda Enyaq iV Powertrain

अब आपको बता दें कि भारत में देखा गया मॉडल Enyaq iV 80x है, जिसमें टॉप मॉडल की तरह स्पेसिफिकेशन हैं. यह 125kW डीसी फास्ट चार्जर के साथ 77kWh बैटरी पैक के साथ आती है. मोटर AWD और कुल 261 bhp देने वाले फ्रंट और रियर एक्सल दोनों से लैस है. इलेक्ट्रिक एसयूवी की खासियत यह है कि यह महज 6.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और एक बार चार्ज करने पर 513 किमी तक की WLTP-रेटेड रेंज दे सकती है.

Skoda Enyaq iV Features

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, चमड़े और माइक्रोफाइबर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, Apple CarPlay और Android Auto के सपोर्ट के साथ 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 19-इंच के Proteus एलॉय व्हील शामिल हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो स्कोडा की आने वाली ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: फैमली के साथ बिना टेंशन के उठाएं लंबे सफर का मजा, सीएनजी अवतार में लॉन्च होगी Skoda की ये बेहतरीन कार, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story