Skoda Kodiaq 2023: नई स्कोडा एसयूवी की आगे Hyundai Creta भी टेकेगी घुटने, जानें क्या है खास

 
Skoda Kodiaq 2023: नई स्कोडा एसयूवी की आगे Hyundai Creta भी टेकेगी घुटने, जानें क्या है खास

Skoda Kodiaq 2023: Skoda India ने हालही में अपनी एक बेहतरीन एसयूवी को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda Kodiaq 2023 को कंपनी ने हालही में भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ बाजार में उतारा है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.

Skoda Kodiaq 2023 Powertrain

अब आपको बता दें कि इस कार को 2.0 TSI EVO इंजन के साथ ही पेश किया गया है, जो अब BS6-B उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार है. ये कार अब पहले की तुलना में 4.2% ज्यादा दमदार है. जो 190 PS की पावर और 320 Nm जेनरेट करता है. ये कार 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम हैनई कोडियाक में ईको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो ड्राइविंग मोड्स के साथ-साथ डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी मिलता है. इसके अलावा डीसीसी फीचर के जरिये सस्पेंशन को 15 मिमी तक बढ़ाया या कम किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Skoda Kodiaq 2023 Features

इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें ब्लैक स्वेडिया इंटीरियर, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, ज्यादा बोल्स्टरिंग के साथ सीटें, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ-साथ कंधे को ज्यादा सपोर्ट देती हुई सीटें हैं. इसके अलावा सब-वूफर के साथ एक कैंटन 625 डब्ल्यू 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिमोट कमांड, 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, सभी सीटों के पैसेंजर्स के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फ्रंट एलईडी हेडलाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है.

Skoda Kodiaq 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 37.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 41.39 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2024 Skoda Superb मार्केट में तहलका मचाने आ रही न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story