Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश

 
Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश

First Look: स्कोडा ने अपने ग्राहकों को एक ऩई कार की झलक दिखाई है. स्कोडा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को जनता के सामने पेश किया है. Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं. इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड कलर सिर्फ Kushaq में ही मिलेंगे. खास बात यह है कि एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा. जिससे यह कार किफायती प्राइस टैग के साथ लांच हो सकती है.

Skoda Kushaq के पूरे लुक को पांच पार्ट्स में डिवाइड किया गया है जिमसें अग्रेसिव डिजाइन, इंटीरियर्स, इंजन ऑप्शन, MBQ-A0-IN प्लेटफॉर्म, कीमत और राइवल्स शामिल हैं. यह कार आपको एक स्पोर्टी, अग्रेसिव, बोल्ड और जबरदस्त डिजाइन में देखने को मिलेगी. Kushaq में स्कोडा का सिग्नेचर ग्रिल मिल सकता है. जबकि इसमें आपको स्प्लिट LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं जो गाड़ी को दमदार व चमकदार लुक देंगे.

WhatsApp Group Join Now

Skoda Kushaq की ये है पावर परफॉर्मेंस

Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश

अगर हम आपसे Skoda Kushaq के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी अपनी इस नई एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लांच करेगी. इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं. इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा.

वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा. दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा. वहीं, 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा.

कार का डायमेंशन लुक है काफी आरामदायक

Skoda Kushaq ने दिखाई झलक, कार का इंटीरियर लुक देखकर उड़कर जाएंगे होश
Image Credit: Skoda India/ Twitter

Skoda Kushaq कार के डायमेंशन की बात की जाए तो Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है. इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है. जो कि आरामदायक है.

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था. जबकि, पिछले महीने Skoda ने इस कार के नाम पर से पर्दा हटाया था. जो कि लोगों को खूब पसंद आय़ा था.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Bike: Interceptor 650 ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए यहां…

Tags

Share this story