Skoda ने अपनी इस बेहतरीन कार में किया ये खास बदलाव, इस नए फीचर के जुड़ने से कार लगने लगी बिलकुल धांसू, अभी देखें डिटेल्स

 
Skoda ने अपनी इस बेहतरीन कार में किया ये खास बदलाव, इस नए फीचर के जुड़ने से कार लगने लगी बिलकुल धांसू, अभी देखें डिटेल्स

Skoda ने हालही में अपनी इस कार के फीचर में कुछ बदलाव किया है. जिसके बाद से ही कार का लुक बिलकुल बदल गया है. लोगों को भी ये कार अब खूब पसंद आ रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda ने अपनी धांसू कार Kushq में बदलाव किए है. जिसके बाद से ही इस बेहतरीन कार कि चर्चाएं मार्केट में काफी तेज हो गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 18 लाख रुपए है. साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

ये है Skoda की धांसू कार

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Skoda Kushaq के नए स्टाइल वेरिएंट को बिना सनरूफ के लॉन्च किया है. जिसकी कीमत इसके पुराने सनरूफ वाले वेरिएंट से 20,000 रुपए कम है. इस नए वेरिएंट की कीमत 15.09 लाख रुपए है.

Skoda ने अपनी इस बेहतरीन कार में किया ये खास बदलाव, इस नए फीचर के जुड़ने से कार लगने लगी बिलकुल धांसू, अभी देखें डिटेल्स
Image Credit- Skoda

लेकिन इसमें 1.0-लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है जो कि केवल मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध है. सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक की कमी के कारण स्कोडा ने अभी जल्द ही 10.0-इंच स्क्रीन वाले इंफोटेनमेंट मॉडल के स्थान पर कुशाक और स्लाविया में एक छोटा 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देना शुरु कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Skoda ऑटो और फॉक्सवैगन की जोड़ी ने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड बनाया है. कंपनी ने चालू वर्ष में भारत परियोजना 2.0 के कारण और कुछ नए मॉडल्स को बाजार में उतार कर 52,698 की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस कंपनी के चलने वाले एक ग्रुप ने अपने एक जारी बयान में बताया कि बिक्री के मामले में स्कोडा और फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में मजबूत हुई है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये कार आ रही अपने नए अवतार में, इसका ये स्टाइलिस लुक देख आप भी रह जाएंगे हैरान, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story