Skoda ने मार्केट में दी दस्तक, जबरदस्त फीचर्स वाली इस कार की इतनी है कीमत, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Skoda ने मार्केट में दी दस्तक, जबरदस्त फीचर्स वाली इस कार की इतनी है कीमत, अभी जानें फुल डिटेल्स

Skoda भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द अपनी एक धांसू कार के साथ एंट्री करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी बेहद ही बेहतरीन लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही इस कार को एक जबरदस्त स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक भी दिया जा सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda बहुत ही जल्द अपनी एक शानदार कार Skoda Enyaq iV 80X को भारतीय मार्केट में पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में आपको जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन बहुत ही जल्द आपको ये शानदार कार बाजार में दिखाई पड़ सकती है.

इन फीचर्स के साथ आ रही Skoda की ये इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि Skoda की एक इलेक्ट्रिक कार को पुणे, महाराष्ट्र में सड़क पर 77 kWh बैटरी के साथ देखा. इसके साथ ही इस बेहतरीन कार में VW ID.4 GTX में भी 77 kWh बैटरी दी जाएगी. ID.4 GTX हाई परफॉर्मेंस एडिशन है. ID.4 Skoda के बाकी ID लाइनअप की तरह ही दिखता है. यह VW के ID Crozz कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे 2020 Auto Expo में शोकेस किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Skoda ने मार्केट में दी दस्तक, जबरदस्त फीचर्स वाली इस कार की इतनी है कीमत, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Skoda

महिंद्रा Skoda के MEB प्लेटफॉर्म का यूज करके भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार पर अपना फुटप्रिंट मजबूत करेगी. भारत में महिंद्रा की टक्कर सीधे एक और स्वदेशी कंपनी टाटा से होगी.

इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लेने कि सोच रहे हैं तो फॉक्सवैगन की आनेवाली ये धांसू इलेक्ट्रिक कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही कंपनी आपको इस कार को खरीदने के लिए एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की इस धाकड़ कार को आज ही करें अपने नाम, बेहतरीन लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, अभी जानें फुल ऑफर डिटेल्स 

Tags

Share this story