मार्च में लॉन्च होगी Skoda की ये नई सेडान, जानिए इसके दमदार फीचर्स

 
मार्च में लॉन्च होगी Skoda की ये नई सेडान, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Skoda ने अपनी आने वाली नई सेडान Skoda Slavia का प्रोडक्शन ऑफिशियली शुरू कर दिया है इस सेडान कार को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि Slavia कंपनी के MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और भारतीय मार्केट में इस सेडान का मुकाबला Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz जैसी गाङियों से होगा.

बता दें कि, नई Slavia की मैन्यूफैक्चरिंग महाराष्ट्र के चाकण में स्थित Skoda ऑटो और Volkswagen के प्लांट में की जाएगी, और कंपनी के अनुसार इस कार को खासतौर से भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. Skoda Slavia दो इंजन ऑप्शन में आ सकती है जिसमें एक 1.0-लीटर 3सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर 4सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG के साथ आ सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Skoda Slavia फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, Skoda Slavia में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, वर्टिकल स्लैट्स के साथ बङे क्रोम बॉर्डर, LED हैडलैंप, LED DRLs और 16-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. Slavia में पीछे की तरफ सिग्नेचर C-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स मिलेंगे जो दो भागों में विभाजित होंगे. Slavia में बिल्कुल नया और प्रीमियम इंटीरियर मिलने वाला है और इस सेडान में 521 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा.

Slavia कई सारे है सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है इस कार में बेहतरीन एक्टिव एंव पैसिव सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी में 6 एयरबैग और बच्चों की सेफ्टी के लिए iSOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस एसयूवी में ड्राइविंग के समय सुरक्षा के लिए ESC, मल्टी कोलिजन ब्रैक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

यह भी पढें: Best 7-Setter Car: ये है सबसे बढिया CNG कार, जानिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story