New Helmet: मार्केंट में आया 'जय श्री राम' वाला हेलमेट, जानें खासियत-कीमत
New Helmet: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को हुआ। इस अवसर को खास बनाने के लिए गाड़ियों के लिए एसेसीरीज बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने एक खास तरह का हेलमेट लॉन्च किया है। हेलमेट के इस एडिशन का नाम जय श्री राम है। स्टीलबर्ड के इस एडिशन के हेलमेट पर राम मंदिर, राम नाम के झंडे और धनुष-बाण की तस्वीरें उकेरी गई हैं।
So... Steelbird has just launched the #JaiShreeRam edition helmet. Here are the images, what do you think? pic.twitter.com/d8VfdIDC8d
— Manav Sinha (@manav_sinha) January 22, 2024
दो कलर और दो साइज में उपलब्ध
स्टीलबर्ड ने हेलमेट को दो कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है। इसमें एक पर ऑरेंज कलर पर काले रंग की तस्वीरें बनी है। वहीं दूसरे पर मैट ब्लैक का बैकग्राउंड पर ऑरेंज कलर की तस्वीरें उकेरी है। जय श्री राम एडिशन हेलमेट 580MM की मीडियम साइज और 600MM की लार्ज साइज में उपलब्ध है। इस हेलमेट की कीमत 1349 रुपए रखी गई है।
जानें हेलमेट के फीचर्स
एसबीएच-34 हेलमेट बेहतर सेफ्टी और कंफर्ट के लिए थर्मोप्लास्टिक शेल बनाया गया है। एक्सीडेंट के दौरान खतरे को कम करने के लिए बेहतर मटेरियल का उपयोग हेलमेट में किया गया है। पॉलीकार्बोनेट एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर से सड़क पर चलने के दौरान बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। इस हेलमेट का डिजाइन बाइक सवार को बेहतर अनुभव देता है।
स्टीलबर्ड के एमडी बोले- ये हेलमेट श्रद्धा का प्रतीक
हेलमेट के लॉन्चिंग के मौके पर स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि ये हेलमेट महज एक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक लोकाचार का प्रतीक है। यह एडिशन हमारे दिल के बेहद करीब है। जो लोग सुरक्षा के साथ संस्कृति और स्टाइल पसंद करते है, उनके लिए ये हेलमेट हमेशा उपलब्ध करवाएंगे।