भारत में लांच होंगी शानदार इलेक्ट्रिक कारें, स्पीड के साथ मायलेज भी होगी दमदार
दुनियाभर बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दामों में वृद्धि की वजह से लोग धीरे धीरे 'इलेक्ट्रिक कारों' की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं।
भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में कई वाहन निर्माताओं को लुभाया है क्योंकि वैश्विक स्तर पर भारत हमेशा से बड़े बाजार के रूप में देखा जाता है।
इस साल भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारों को उतारे जाने की संभावना थी मगर Covid-19 की वजह से उनकी लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था।
इलेक्ट्रिक कारों को next generation future कार के रूप में देखा जाता है जो कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। 2021 इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) क्रांति की थोड़ी सी झलक पेश करेगा।
भारत ई-मोबिलिटी की ओर अग्रसर है और कई वाहन निर्माताओं को इसमें अच्छी सफलता भी मिली है।
हम उन इलेक्ट्रिक कारों की बात करेंगे जो इस साल लॉन्च हो सकती है;
Tesla Model 3
Tesla भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, ईवी निर्माता मुंबई में इंडिया का पहला हैडक्वार्टर बनाएगा जबकि प्रोडक्शन बेस कर्नाटक में बनाया जायगा। अमेरिकी ईवी Model 3 के साथ अपना सेल्स ऑपरेशन शुरू करेगी जिसे Tesla की स्टारटिंग वैरिंयट और सबसे सस्ती कार कहा जा रहा है।
Volvo XC40 Recharge
Volvo india ने कुछ महीने पहले देश में नई XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में घोषणा किया था। कंपनी अगले महीने इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर देगी, जबकि कार की डिलीवरी अक्टूबर 2021 में स्टार्ट होगी।
इलेक्ट्रिक एसयूवी 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक डुअल-मोटर पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, यह 402 बीएचपी और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है।
इलेक्ट्रिक मोटर 78 kWh बैटरी पैक से रिचार्ज होती है जो 418 किमी तक की रेंज दे सकती है। साथ ही यह सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0 से100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
Audi e-Tron
Audi भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी सबसे पहले दर्ज करा चुकी जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी है जो अब अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है, यह पिछले साल लॉन्च होने वाली थी मगर कोरोनो वायरस की वजह से लॉन्च को आगे शिफ्ट कर दिया गया था।
यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती हैं जो 355 बीएचपी और 561 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है।
इसमे बूस्ट मोड भी दिया गया है जिसमें पावर आउटपुट 408 बीएचपी और 664 एनएम तक बढ़ जाता है, यह 95 kWh बैटरी पैक का उपयोग करती है जो एक रिचार्ज पर लगभग 452 किमी की दूरी कवर करती है। रेगुलर चार्जर के जरिये सिर्फ आठ घंटे में इस कार को पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 250 होगी अपने सेगमेंट की सबसे दमदार नेकेड बाइक