SUV गाड़ियां लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं. लेकिन क्या आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कई लोगों को SUV, TUV जैसी गाड़ियों में क्या-क्या अंतर होते हैं या फिर इनकी फुल फॉर्म क्या है इसकी जानकारी नहीं होती है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन गाड़ियों में बेसिक अंतर क्या होता है. और इनके फुल फॉर्म क्या होते हैं. साथ ही इनकी कीमतों में काफी अंतर होता है. इसीलिए देश में ज्यादातर लोग एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा पसंद करते हैं.
SUV क्या है
आपको बता दें कि SUV का फुल फॉर्म Sport Utility Vehicles (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स) होता है. इसका नाम ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कार को विशेष रूप से स्पोर्ट्स कार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता है. इस गाड़ी की खास बात यह होती है कि इसे हम रफ़ सरफेस पर भी चला सकते हैं. इसे फैमिली कार भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा स्पेस होता है. इन गाड़ियों में ग्राउंड क्लीयरेंस और पावर बेहतर होती है.

MUV क्या होता है
अब आपको बता दें कि MUV का फुल फॉर्म Multi Utility Vehicle (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) होता है. इस कार को कई तरह के उपयोग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इसका नाम है मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानि आप इस कार को ज्यादा सामान, वजन, और लोगो को ढोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. MUV कार की ऑन रोड परफॉरमेंस भी काफी जबरदस्त होती है. हालांकि रोड परफॉर्मेंस के मामले में ये SUV से पीछे रह जाती है.
XUV क्या है
XUV का फुल फॉर्म Crossover Utility Vehicle (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) होता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह कार साइज में बड़ी होती है और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर होती है. इस कार को आप एक तरह से बड़ी SUV कार भी कह सकते हैं. क्योंकि एसयूवी और एक्सयूवी में ज्यादातर सभी फीचर्स समान ही होते हैं. यह कार फैमिली ट्रिप या फिर लॉन्ग ट्रेवलिंग के लिए बेहतर होती है.
TUV क्या होता है

TUV का फुल फॉर्म Tough Utility Vehicle (टफ यूटिलिटी व्हीकल) होता है. यह कार SUV कार जैसी ही होती है बस इसकी साइज SUV कार की तुलना में थोड़ी कम होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को मिनी एसयूवी भी कहा जाता है. साथ ही इस कार को रोड परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ा होता है. ये कार भी आजकल देश में काफी प्रचलित हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की इस SUV ने Land Rover Defender के उड़ा दिए तोते, बेहतरीन फीचर्स के साथ मारी है एंट्री! कीमत बस इतनी