E20 इंजन के साथ गर्दा उड़ाने आ गईं Suzuki Bikes, जानें किन खूबियों से हैं लैस

 
E20 इंजन के साथ गर्दा उड़ाने आ गईं Suzuki Bikes, जानें किन खूबियों से हैं लैस

Suzuki Bikes: Suzuki Motorcycles ने हालही में अपनी बेहतरीन बाइक्स को अपडेट करते हुए ई20 (E20) इंजन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन बाइक्स का लुक भी काफी स्टाइलिश किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि सुजुकी ने अपनी वी स्ट्रोम (Suzuki V-Storm), जिक्सर 650 (Gixxer 650) और बर्गमन स्ट्रीट एसएक्स (Burgman Street SX) को अपडेटेड इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इतना ही नहीं इन बाइक्स को इसी महीने से कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी साथ ही इनमें आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.

Suzuki Bikes Engine

आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक घरेलू बाजार में बिक्री किए जाने वाले टू-व्हीलर सेगमेंट को नए नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया गया है. अब इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो कंपनी ने सुजुकी वी-स्ट्रॉम में सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 9300 आरपीएम पर 25 एचपी और 7300 आरपीएम पर अधिकतम 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसे 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Suzuki Bikes Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक वी स्ट्रोम की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.11 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ये बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इन बाइक्स को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिसकी मदद से आप इन बाइक्स को बेहद ही आसान किस्तों पर अपने घर ले जा सकते हैं. कंपनी के अनुसार जिक्सर 650 की नई कीमत अब 2.21 लाख रुपए रखी गई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक्स केटीएम इंडिया की बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मचेगी खलबली, तगड़े रेंज के साथ आ रही Maruti Suzuki eVX, जानें क्या-क्या होंगे फीचर्स

Tags

Share this story