Suzuki Electric Scooter: जल्द दस्तक देगा सुजुकी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola Electric की होगी छुट्टी, जानें डिटेल्स
Suzuki Electric Scooter: Suzuki Motorcycle की कई शानदार बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं लेकिन अब कंपनी जल्द ही अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी में दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक सुजुकी जल्द ही अपना Burgman को इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में पेश कर सकती है. इसके साथ ही इस स्कूटर में शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर को लेकर कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उतार सकती है. साथ ही ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक को सीधी टक्कर भी दे सकता है.
Suzuki Electric Scooter Design
जानकारी के मुताबिक सुजुकी बर्गमैन को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की पूरी तैयारी कर चुकी है. साथ ही अगर ये स्कूटर बाजार में उतारा जाता है तो इसमें डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी फेसिया और साइड पैनल्स डिजाइन के रुप में दिए जा सकते हैं. अब ये स्कूटर इलेक्ट्रिक अवतार में पेश होगा तो जाहिर सी बात है कि इसमें एक तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई जा सकती है.
Suzuki Electric Scooter Battery
कंपनी अपने इस आने वाले स्कूटर में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. इसमें लिथियम आयन बैटरी और 4 किलोवाट का मोटर मौजूद होगा जो 18 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.
Suzuki Electric Scooter Range
अब आपको बता दें कि ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर में करीब 100 किमी तक की रेंज भी प्रदान कराई जा सकती है. साथ ही इसमें 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दी जा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं प्रदान कराई है. लेकिन इस स्कूटर का लुक काफी स्टाइलिश होने वाला है. साथ ही इसकी कीमत पैट्रोल बर्गमैन के मुकाबले काफी ज्यादा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस सीएनजी कार को बस इतनी कीमत में करे अपने नाम, ऑफर जान खुशी से झूम उठेंगे आप