Suzuki Hayabusa भारत में लॉन्च, दमदार पॉवर के साथ ये हैं खास फीचर्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट बाइक हयाबूसा (Hayabusa) का थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. दरअसल इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 16.4 लाख रुपये होगी.
इसके साथ ही suzuki Hayabusa तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक व कैंडी बर्न गोल्ड, मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर व कैंडी डेरिंग रेड और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट के साथ मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल है.
बता दें कि Suzuki Hayabusa के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 1998 में पेश किया था, जिसकी बिक्री 2007 तक की गई थी. इसके बाद साल 2008 में कंपनी ने इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को बाजार में उतारा जो अब तक बिक रही थी. वहीं अब कंपनी ने इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है. जिसकी बानगी देखते ही बनती है.
हालांकि बात करें इस नए मॉडल की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं. कंपनी ने इस बाइक में 1340cc की क्षमता का इनलाइन फोर मोटर इंजन का प्रयोग किया है जो कि 188bhp की दमदार पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
साथ ही इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हुआ है.
ये हैं खास फीचर्स
इस नए मॉडल में कंपनी ने 5 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए हैं. इसके अलावा इस बाइक में सिक्स-एक्सिस, राइड वाय वायर, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, एक्टिव स्पीड लिमिटर, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इतना ही नहीं, इस बाइक में आरपीएम एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, हिल और स्लोप कंट्रोल और TFT स्क्रिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
फिलहाल सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने बयान में कहा कि इस बाइक की डिलीवरी मई के बीच से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग ऑनलाइन एक लाख रुपये के भुगतान के साथ की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Benelli की इस बाइक को इतनी कम कीमत देकर लाएं घर, जानें पूरा ऑफर