नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Suzuki के 125cc वाले स्कूटर, जानिए क्या मिलेगा खास
Suzuki ने अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो 125cc स्कूटर को अपग्रेड किया है कंपनी ने Suzuki Access 125 और Suzuki Burgman Street को नए कलर में लॉन्च किया है. कलर वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने Access 125 के स्टैंडर्ड एडिशन को मैटेलिक मैट ब्लैक, मैटेलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू में पेश किया है वहीं इसके राइड कनेक्ट एडिशन को नए ग्लॉसी ग्रे कलर में पेश किया है. कंपनी ने Burgman Street को ग्लॉसी ग्रे कलर में लॉन्च किया है.
इस बार कंपनी ने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्कूटर में साइड स्टैंड इंटरलॉक का फीचर भी ऐड किया है इस फीचर के होने से साइड स्टैंड लगे होने की स्थिति में इंजन स्टार्ट नहीं होगा. साथ ही बता दें Burgman Street स्कूटर डुअल टोन इनर लेग शील्ड और डुअल टोन सीट कलर के साथ आता है.
Suzuki के ये दोनों ही स्कूटर सुजुकी इको पर्फोर्मेंस टेक्नोलॉजी और एडवांस फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी से लैस है जो पावर डिलीवरी को बेहतर बनाते हैं और माइलेज को भी इंम्प्रूव करते हैं. Access 125 कई नए फीचर्स के साथ भी आता है इसमें सुपर ब्राइट LED हैडलैंप और प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो Suzuki Access 125 की कीमत 74,400 रूपये और Burgman Street की कीमत 86,100 रूपये से शुरू होती है.
बाकि फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही स्कूटर ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के साथ आते हैं जिसकी मदद से यूजर्स स्कूटर से स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं. ये फीचर इनकमिंग कॉल, SMS, नेविगेशन, मिस्ड कॉल और व्हाट्सएप अलर्ट की जानकारी देता है साथ ही यह फीचर लोकेशन पर पहुंचने का समय भी बताता रहता है.
यह भी पढें: अगले हफ्ते से इन शहरों में मिलेगा Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, देता है 181KM की ड्राइविंग रेंज