comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeऑटोमार्केट में धमाका करने आ रही Suzuki की बिना धुएं वाली बाइक और स्कूटर, इन खास फीचर से होगी लैस

मार्केट में धमाका करने आ रही Suzuki की बिना धुएं वाली बाइक और स्कूटर, इन खास फीचर से होगी लैस

Published Date:

जापान की कंपनी सुजुकी 2030 अपना पहला इलेक्टिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की घोषणा की है. लीक हुई इमेज से पता चलता है कि सुजुकी एक इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट की टेस्टिंग कर रही है. फिर भी उम्मीद की जा रही है कि बैटरी से चलने वाला पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया एक्सेस होगा.

कंपनी सबसे पहले, एक्सेस इसलिए लॉन्च कर सकती है क्याोंकि अपेक्षाकृत ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड है और सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। वहीं एक्सेस अपने पेट्रोल इंजन के रूप में बर्गमैन (Burgman) की तुलना में अधिक किफायती है और इसलिए, इलेक्ट्रिक एडिशन को इलेक्ट्रिक बर्गमैन स्ट्रीट (Burgman Street) के नीचे एंट्री-लेवल मॉडल के रूप में भी रखा जा सकता है.

कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि 2030 तक इसकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज में आठ मॉडल शामिल होंगे। हालांकि, यह जल्द ही पेट्रोल वाहनों की बिक्री भी जारी रहेगी। उन्हें स्क्रैप करने की कोई योजना नहीं है। बल्कि सुजुकी अपने ईंधन और इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के लिए अगले सात वर्षों में 75:25 के अनुपात में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन पेश करेगी.

यह देखना दिलचस्प होगा कि सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक रेंज में किन मोटरसाइकिलों की योजना बनाई है, लेकिन एक इलेक्ट्रिक जिक्सर के आने की पूरी संभावना है। सुजुकी टू-व्हीलर्स बहुत जल्द भारत में बर्गमैन (Suzuki Burgman) मैक्सी स्कूटर के नए वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए बर्गमन स्ट्रीट स्कूटर का टीजर जारी किया है.

सुजुकी बर्गमैन पहले से ही आधुनिक फीचर्स के साथ आती है और शानदार परफॉर्मेंस देती है, लेकिन अब उम्मीद है कि नए स्कूटर में कंपनी कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी और स्कूटर के डिजाइन में बदलाव करेगी. अपडेटेड बर्गमैन स्ट्रीट को टॉपलाइन वेरिएंट के तौर पर लाया जा सकता है. यह वेरिएंट पहले से ही यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बाजार में Burgman Street 125EX के नाम से बेचा जा रहा है. भारत में भी नई बर्गमैन स्ट्रीट को इसी नाम से पेश करने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: Ather Scooters को पहाड़ पर ले जाना और भी होगा आसान, जानिए ऑटोहोल्ड फीचर कैसे करेगा काम

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...