4 लाख से भी कम में घर ले जाएं Honda City Car, जानिए कहां मिल रहीं इतनी सस्ती गाड़ियां

भारतीय बाजारों में Car कि डिमांड हमेशा से रहती है चाहे वो नई हो या पुरानी. छोटी गाड़ी हो या बड़ी दोनो का अपना अलग ही बाजार है. भारतीय लोग ज्यादातर ऐसी गाड़ी खोजते हैं जो उन्हें कम किमत पर अच्छा माईलेज दे सके. इसीलिए सेडान cars की बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. फिर भी कुछ लोग ऐसे रह ही जाते हैं जो अपने कम बजट कि वजह से कार खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पाते. तो अब आपको निराश होने कि कोई जरुरत नहीं हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही गाड़ीयों के बारे में जो आप अपने बजट के अंदर ही खरीद सकते हैं. Honda city car आज ऑनलाइन मार्केट पर बेहद ही कम दाम में बिक रही है.
दरहसल second hand car का व्यापार करने वाली कंपनी Cars 24 के आधिकारिक बेवसाइट पर आज कल ऐसी बहुत सी sedan गाड़ियों कि बिक्री चल रही है जो आपको कम कीमत पर अच्छा माईलेज तो देंगी ही साथ ही इन गाड़ियो का मेंटनेंस भी न के बराबर है. इस बेवसाइट पर Honda City, Maruti Suzuki Dzire जैसी बहुत सी गाड़ियां उपलब्ध हैं वो भी अच्छी कंडिशन में.
Honda City Car
Cars 24 कि बेवसाइट पर Honda City का 2015 मॉडल बिक रहा है. वैसे तो यह गाड़ी लोगो के बीच बहुत प्रचलित है लेकिन इसकी मंहगे किमत के चलते कई लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं. इस साइट पर यह गाड़ी आपको 5.75 लाख रुपए कि मिलेगी. हालांकि यहां आपको फाइनेंस कराने का ऑप्शन भी दिया जाएगा जहां आप मात्र 13 हजार रुपये कि मासिक किस्त पर गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं. यह कार लगभग 1 लाख किलोमीटर चल चुकी है और साथ ही यह डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Dzire

आपने Maruti Suzuki Dzire को रोड पर दौड़ते हुए तो देखा ही होगा. कई लोगों के मन में तो कई बार इसे खरीदने का ख्याल भी आया होगा. तो अब आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं. इस बेवसाइट पर आप यह गाड़ी 3.4 लाख रुपए में खरीद सकते हैं. और साथ ही आपको फाइनेंस का ऑप्शन भी मिलेगा जहां आप मात्र 8 हजार कि किस्त पर इस गाडी को अपने घर ले जा सकते हैं. यह कार 50 हजार किलोमीटर चल चुकी है और इसका व्हाइट कलर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. यह हरियाणा रजिस्ट्रेशन कि गाड़ी है.
यह भी देखें: 5 लाख रुपये से कम में मिल सकती है Ertiga और Baleno जैसी कारें, EMI ओर डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी