पैट्रोल कि टेंशन करें दूर, घूमें अपनी कार से भरपूर, देश कि ये तीन गाड़ीयां दे रहीं बेहतरीन माईलेज, अभी देखिए इन mileage cars के बारे में
Mileage cars कि जब बात होती है तो देश में कई ऐसी गाड़ीयां सामने आती है. जो आपको जबरदस्त माईलेज दे सकती हैं. लेकिन किसी का मेंटेनेंस चार्ज ज्यादा है तो किसी कार कि कीमत ही काफी मंहगी है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसी कार्स के बारे में जो आपको किफायती दाम में बेहतरीन माईलेज देती हैं. इसके साथ ही इन गाड़ीयों का मेंटेनेंस भी कोई खास ज्यादा नहीं है. मारुति सुजुकी से लेकर होंडा और टाटा मोटर्स तक कि कार भी आपको बेहतरीन माईलेज प्रदार करती हैं.
Maruti Suzuki Celerio mileage cars में प्रथम
कंपनी कि ये लो-बजट हैचबैक सेलेरियो देश की ऐसी पेट्रोल कार है जिसका माइलेज सबसे ज्यादा है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपए है. इसके साथ ही इसमें K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 hp का पावर और 1 Nm का टॉर्क कम जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है.
इस कार के माईलेज कि बात करें तो ये शानदार पैट्रोल कार आपको 27 किमी प्रति लीटर का जबरदस्त माईलेज देती है. कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए हैं. कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है. इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसे कुल 6 कलर्स में खरीद सकते हैं.
Honda City Hybrid
होंडा कार्स इंडिया की 2022 Honda City Hybrid डीजल इंजन में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इस हाइब्रिड सेडान की पहली यूनिट को मई में रोल आउट किया जाएगा. सेडान मेनस्ट्रीम सेगमेंट में भारत की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है. होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है. ये एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी इस हाइब्रिड सेडान की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है. इसे होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Celerio CNG
मारुति की सेलेरियो पेट्रोल के साथ CNG में भी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. इसका CNG मॉडल 35.60km का माइलेज देता है. जो अभी तक का सबसे ज्यादा माइलेज है. इसके CNG मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपए है. इसमें भी K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिया है. ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. ये इंजन 66 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 hp का पावर और 1 Nm का टॉर्क कम जनरेट करता है.