Tata Altroz: Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देती टाटा की ये शानदार कार, जानें डिटेल्स

Tata Altroz: Tata Motors ने हालही में अपनी चर्चित कार एल्ट्रॉज (Altroz) में दो नए वैरिएंट्स को जोड़ दिया है. इस कार में आपको शानदार फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है. दरअसल टाटा मोटर्स ने एल्ट्रॉज हैचबैक के दो नए ट्रिम्स भारतीय मार्केट में लॉन्च किए हैं. कंपनी ने XM और XM(S) ट्रिम्स को मार्केट में उतारा है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. इन नए ट्रिम्स में कंपनी ने सनरूफ, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई फीचर्स को भी ऐड किया है.
Tata Altroz
आपको बता दें कि XM वैरिएंट में स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल विंग मिरर्स और व्हील कवर जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. वहीं XM(S) ट्रिम में कंपनी ने सनरूफ को भी ऐड किया है. कंपनी ने दोनों वैरिएंट्स में 9 इंच के टचस्क्रीन भी प्रदान कराए हैं.
Tata Altroz Features
इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार के सभी पेट्रोल वेरियंट्स में 4 पावर विंडो प्रदान कराए हैं. इसके अलावा इसमें की-लेस एंट्री, फॉलो मी होम लैम्प्स, रिवर्स कैमरा, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, रियर डिफॉगर, एयरबैग जैसे फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Tata Altroz Price
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7..60 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 9 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी का दावा है कि ये कार आपको करीब 25 किमी तक का माईलेज भी प्रदान कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा मोटर्स की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Lectrix LXS इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए स्कूटर की एंट्री, जानें रेंज, फीचर्स और कीमत