Tata Altroz के आगे Maruti Suzuki Baleno भी लगती है फिकी, सेफ्टी में भी है जबरदस्त, जानें कीमत
Tata Altroz: Tata Motors की सबसे चर्चित कार अल्ट्रॉज (Altroz) को देश में काफी पसंद किया जाता है. हालांकि में कंपनी ने इस कार का सीएनजी अवतार भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये शानदार कार मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को सीधी टक्कर देती है. वहीं इस कार में शानदार सेफ्टी भी मिलता है. ऐसे में अगर आप मारुति सुजुकी बलेनो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक नज़र टाटा अल्ट्रॉज पर भी मार सकते हैं. इस कार को ग्लोबल एनसीएएपी (Global NCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी प्राप्त है.
Tata Altroz Engine
आपको बता दें कि इस कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल, सीएनजी और डीजल इंजनों में मार्केट में उपलब्ध कराया है. इसमें एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 88 पीएस की मैक्स पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसमें एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है जो 110 पीएस पावर और 140 एनएम टॉर्क देता है. इसके अलावा इस कार में एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मौजूद है जो 90 पीएस की मैक्स पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इन सभी इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. माईलेज की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन पर करीब 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करती है. वहीं ये डीजल पर 23.60 किमी प्रति लीटर तो वहीं अल्ट्रोज टर्बो इंजन पर ये माईलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो जाता है.
Tata Altroz Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हरमन का साउंड सिस्टम, 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रेन सेंसिंग वाइपर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Tata Altroz Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए 10.74 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं इस कार के सीएनजी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Kia Sonet 2023 नए अवतार में तहलका मचाएगी किआ सोनेट, नए हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स से होगी लैस, जानें डिटेल्स