Tata Car Price Hike: अब कार खरीदने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली, जानिए कौन सी कार हुई कितनी महंगी
Tata Cars: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने जा रही है. कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर चुकी है. टाटा की कौन-कौन सी कारों की कीमत में वृद्धि करने जा रही है, इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.
कब से महंगी हो जाएंगी कारें
कंपनी की और से दी गयी जानकारी के मुताबिक, टाटा आने वाली 1 फरवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी की तरफ से की जाने वाली कीमतों में वृद्धि के बाद टाटा की कारें 1.2% तक महंगी हो जाएंगी. कार की कीमतों में ये बदलाव अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग होंगा.
ये कारें होंगी महंगी
टाटा घरेलु बाजार में पेट्रोल-डीजल सीएनजी और ईवी वाहनों की भी बिक्री करती है. लेकिन टाटा जिन कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने जा रही है, उनमें इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं किया गया है. अभी टाटा केवल ICE सेगमेंट की कारों की कीमतें ही बढ़ाने जा रही है.
इन कारों की बिक्री करती है टाटा
टाटा पैसेंजर सेगमेंट में कई तरह की कारों की बिक्री करती है. जिनमें हैचबैक और सेडान से लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी तक सभी शामिल हैं. जैसे- टाटा की हैचबैक कार टियागो, प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज, कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर, सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच, कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन, मिड साइज एसयूवी हैरियर और प्रीमियम एसयूवी में सफारी आती है.
टाटा इलेक्ट्रिक की कारें
टाटा के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. जिनमें टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक प्राइम और टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं. साल 2023 में ICE इंजन कारों की कीमत में की जाने वाली ये बढ़ोतरी 2023 की पहली वृद्धि है.
टाटा की सुरक्षित कारें
टाटा मोटर्स की कारें सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर मानी जाती हैं. यही वजह है कि टाटा की कारें NCAP में बेहतर स्कोर हासिल करती है. टाटा की सुरक्षित कारों में टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी700 शामिल हैं.
इसे भी पढ़े: TVS जल्द ही पेश करेगा नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सीरीज, मिलेगी और भी दमदार बैटरी, जानें डिटेल्स