Tata Curvv: Hyundai Creta की बोलती बंद करने आ रही नई एसयूवी, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ होगी बेहद स्टाइलिश
Tata Curvv: Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Curvv को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Tata Curvv
आपको बता दें कि Tata Curvv के ICE वर्जन की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी. टाटा के पोर्टफोलियो में यह सब-4 मीटर नेक्सन और 4.6-मीटर लंबी हैरियर के बीच में फिट होगी. इसमें Nexon कॉम्पैक्ट SUV के X1 प्लेटफॉर्म के एक्सटेंडेड वर्जन पर तैयार किया जा रहा है. नेक्सन की तुलना में इसमें 50 मिमी लंबा व्हीलबेस हो सकता है.
Tata Curvv Powertrain
अब आपको बता दें कि इसमें अगली पीढ़ी का 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन हो सकता है, इस इंजन के साथ आने वाला यह ब्रांड का पहला मॉडल होगा. इस इंजन के साथ मानक रूप से छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल सकता है. इसके अलावा, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा. इसमें बड़ा 1.5-लीटर टर्बो DI फोर-पॉट पेट्रोल इंजन भी होने की उम्मीद है.
Tata Curvv Design
कंपनी अपनी इस कार को काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं. इसमें कूप जैसी रूफलाइन, शार्प डिजाइन लैंग्वेज और स्लीक ओआरवीएम के साथ कर्व का ओवरऑल सिल्हूट स्पोर्टी दिखता है. हालांकि अभी तक इसका जो वर्जन देखा है, वह कॉन्सेप्ट बेस्ड है. इसमें बदलाव की संभावना है. इसके एक्सटीरियर में भारी बॉडी क्लैडिंग, बड़े फ्रंट ग्रिल, एंगुलर हेडलैम्प्स जैसे कई आकर्षक एलिमेंट्स मिल जाते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon केवल 6 लाख रुपए में घर लें जाएं टाटा की ये बेहतरीन गाड़ी! जानें ये धांसू ऑफर