Tata Curvv SUV: जल्द देश में दस्तक देगी नई टाटा कर्व, जानें कैसें होंगे फीचर्स

 
Tata Curvv SUV: जल्द देश में दस्तक देगी नई टाटा कर्व, जानें कैसें होंगे फीचर्स

Tata Curvv SUV: Tata Motors ने इस साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपनी एक नई कार को शोकेस किया था. अब इस कार को हालही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. दरअसल आपको बता दें कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई कार कर्व को देश में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार को कंपनी 2024 तक देश में लॉन्च कर सकती है. डॉयमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई करीब 4.3 मीटर तक होगी. वहीं ये कार लॉन्च के बाद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. ये कार नई GEN 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है जिसे एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी दिया जाएगा.

Tata Curvv SUV Design

अब इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसमें एक नया फ्रंट और रियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा. इसके व्हीलबेस की लंबाई नेक्सन की तुलना में अधिक हो सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको 20 इंच का व्हील देखने को मिल सकता है. इस कार में एक शार्प रेक वाली विंडशील्ड और स्मूथ, एंगुलर टेल लैंप यूनिट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही इस कार में एक बड़े टचस्क्रीन के साथ थ्री-लेयर डैशबोर्ड, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक सेंट्रल स्क्रीन वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी प्रदान कराया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Tata Curvv SUV Powertrain

अब आपको बता दें कि टाटा कर्व में आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ सीएनजी पॉवरट्रेन भी दिया जा सकता है. इसमें लगभग 40 किलोवॉट का एक बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी मदद से ये कार करीब 400 से 500 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है. वहीं ICE वर्जनe में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 125 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स देने को मिल सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं करी है.

यह भी पढ़ें: BMW Electric Scooter 45 किमी की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है खास फीचर्स, कीमत जान लगेगा जोर का झटका

Tags

Share this story