Tata Harrier Facelift: जीप कंपास को पटकनी देने आई नई हैरियर फेसलिफ्ट, दमदार इंजन के साथ लुक बेहद स्टाइलिश

 
Tata Harrier Facelift

Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी हैरियर फेसलिफ्ट (Harrier Facelift) को भारतीय मार्केट मे लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी में टाटा मोटर्स ने दमदार इंजन के साथ ही एक नया लुक भी प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको कई एडवांस्ड फीचर्स भी देखन को मिलेगा. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने सफारी फेसलिफ्ट (Safari Facelift) को भी बाजार में उतारा है. इसके अलावा इस कार को कंपनी ने स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस जैसे 4 वैरिएंट्स में मार्केट में उतारा है. वहीं इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.

Tata Harrier Facelift Powertrain

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट में एक 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 170 पीएस की मैक्स पॉवर और 350 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक वेरिएंट पैडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी प्रदान कराया गया है. माईलेज की बात करें तो नई हैरियर का मैनुअल वैरिएंट 16.08 किमी और ऑटोमेटिक वैरिएंट आपको 14.60 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान करता है.

Tata Harrier Facelift Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो टॉगल, नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.

Tata Harrier Facelift Design

टाटा मोटर्स की नई हैरियर फेसलिफ्ट का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल नया लुक दिया गया है. वहीं इसमें एक नया हेडलैंप क्लस्टर, एक रिवाइज़्ड बंपर, 5-स्पोक, एयरो इंसर्ट्स के साथ 19-इंच के एलॉय व्हील्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश, रियर स्किड प्लेट और रीडिजाइंड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं.

Tata Harrier Facelift Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 24.49 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.

 

यह भी पढ़ेंMercedes Benz EV पर मिल रहा जोरदार डिस्कॉउंट, होगी लाखों की बचत, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story