Tata Harrier Facelift: MG Hector को पटकनी देने आ रही नई टाटा हैरियर, नया इंटीरियर बना देगा दीवाना, जानें डिटेल्स
Tata Harrier Facelift: Tata Motors की धाकड़ कार हैरियर को देश में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इसके साथ ही टाटा सफारी (Tata Safari) के बाद कंपनी की ये सबसे बेहतरीन कार में से एक मानी जाती है. जी हां दरअसल अब आपको बता दें कि कंपनी Harrier Facelift पर काफी समय से काम कर रही है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इस कार में नया इंटीरियर और एक्सटीरियर भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें जबरदस्त इंजन भी दिया जा सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के साथ ही ये कार एमजी हेक्टर (MG Hector) को सीधी टक्कर दे सकती है.
Tata Harrier Facelift Features
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसमें कंपनी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नया 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन चेंज असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Tata Harrier Facelift Powertrain
कंपनी की इस कार में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन प्रदान करा सकती है. ये इंजन 170 बीएचपी की मैक्स पॉवर पर 350 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जाएगा.
Tata Harrier Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 14 से 17 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में टाटा नेक्सॉन का आया नया डार्क एडिशन, मिलेगी 453Km की रेंज; जानिए खूबी