TATA लेकर आ रही है Tiago का CNG वेरिएंट, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस, जानिए इसकी लॉन्च डेट

 
TATA लेकर आ रही है Tiago का CNG वेरिएंट, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस, जानिए इसकी लॉन्च डेट

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी TATA Motors जल्द ही CNG मार्केट में एंटी करने वाली है अब आखिरकार tata ने भी सीएनजी मार्केट में एंट्री मारने का ऐलान कर दिया है पहले कंपनी ने बताया था कि Tata नवंबर 2021 में भारत में अपनी CNG कार लॉन्च करेगी. लेकिन सेमी कंडक्टर चीप की कमी के चलते ये लॉन्च नहीं हो पाया था लेकिन अब सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Tata अपनी पहली CNG कार भारत में जनवरी 2022 म़े लॉन्च कर सकती है और खबरें तो ये भी आ रही है कि Tata Tiago के साथ एंट्री करेगी.

हाल ही में सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Tiago CNG का अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है बता दें कि Maruti भी भारत में Dzire CNG लॉन्च करने वाली है. Tiago का CNG वेरिएंट अगर भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला Hyundai Aura CNG से होगा, जो पहले से ही मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है.

WhatsApp Group Join Now
TATA लेकर आ रही है Tiago का CNG वेरिएंट, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस, जानिए इसकी लॉन्च डेट

माना जा रहा है कि TATA Tiago CNG को दो वेरिएंट XT और XZ में लॉन्च करेगी. Tiago के XZ वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, वॉयस कमांड और वन-टच ड्रॉउन ड्राइवर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Tiago के XT वेरिएंट की बात करें तो इसमें फ्रंट एंड रियर पावर विंडो, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs और TATA Connect Next एप्लिकेशन का सपोर्ट भी दिया गया है.

इंजन की बात करें तो कंपनी Tiago CNG को XT और XZ ट्रिम पर आधारित 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है ये इंजन अधिकतम 85bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

यह भी पढें: ई-स्कूटर्स की दुनिया में ‘HOPE’: 5 किलोमीटर का सफर ₹1 में तय करा देता है ई स्कूटर

Tags

Share this story