Tata ने अपनी इस धाकड़ कार के नए वैरिएंट्स मार्केट में किए लॉन्च, जबरदस्त लुक के साथ इतनी है कीमत
Tata motors ने भारतीय बाजार में अपनी इस बेहद शानदार कार के दो नए वैरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही एक बेहद स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors ने अपनी इस धाकड़ कार Harrier के दो नए वैरिएंट्स भारतीय मार्केट में उतार दिए हैं. ये नए वैरिएंट्स Harrier XMAS और XMS हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कार के लुक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसके फीचर्स में कुछ और बेहतरीन फीचर जोड़ दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस धांसू कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 17.20 लाख रुपए रखी है.
ऐसे फीचर्स से लैस है Tata की ये नई कार
आपको बता दें कि Tata Harrier XMS और XMAS वैरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इनमें पैनोरमिक सनरूफ, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है. साथ ही इन वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. अब तक पैनोरमिक सनरूफ XT+ और XTA+ वैरिएंट और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में उपलब्ध था.
Tata Harrier के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है. हैरियर में टाटा का 2.0 लीटर 4-सिलेंडर क्रायोटेक बीएस-6 डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 167.6 bhp और 350 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. टाटा मोटर्स का दावा है कि हैरियर एमटी वर्जन 16.35 किमी प्रति लीटर और एटी वर्जन 14.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये शानदार कार मिलती है बेहद कम दाम में, बेहतरीन फीचर्स के साथ है जबरदस्त माईलेज, अभी जानें डिटेल्स