Tata motors की ये SUV मार्केट का माहौल करेगी गर्म, धाकड़ फीचर्स के साथ इस महीने हो रही लॉन्च, जानें इतनी होगी कीमत
Tata motors अपनी नई एसयूवी पर काफी समय से काम कर रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी बहुत ही जल्द इस कार को भारतीय बाजार में उतार सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata motors अपनी नई SUV कार Blackbird को इस साल मार्केट में लॉन्च करने वाली है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि ये कार अब तक कि सबसे धांकड़ कार साबित हो सकती है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो Blackbird मार्केट में आने वाली महींद्रा स्कॉर्पियों एन को कड़ी टक्कर दे सकती है. जी हां इसके साथ ही आपको बता दें कि टाटा ब्लैकबर्ड Harrier से भी काफी मजूबत और दमदार होने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन बहुत ही जल्द ये कार मार्केट में दस्तक दे सकती है.
ऐसी होगी नई Tata Blackbird
आपको बता दें कि Tata blackbird SUV लुक्स के मामले में यह अपने डिजाइन Tata Safari के डार्क एडीशन जैसा हो सकता है. जिसमें पूरा लुक काले रंग में नजर आता है. हालांकि इसे ज्यादा शानदार और मस्कुलर डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है. वहीं, इसके बाहरी लुक से लेकर केबिन तक को कॉस्मैटिक अपडेट दिए जा सकते हैं और स्लिक रुफ और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर डिजाइन देखने को मिल सकता है.
Tata blackbird SUV के साइज और फीचर्स की बात करें तो नए सिल्हूट के साथ अपकमिंग कार Tata Nexon से बड़ी हो सकती है. इसके इंटीरियर के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है. वही उम्मीद की जा रही है कि Blackbird में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसरऔर पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
वहीं Tata Blackbird में दो इंजन विकल्प होंगे. पहला 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन. इन दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: देश की सबसे Luxurious कार Hyundai Verna यहां मिल रही महज आधी कीमत पर, अभी देखें कहीं हाथ से न निकल जाए ये शुनहरा मौका